राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: एक महीने में तीसरी बार मंदिर की मूर्तियां खंडित होने का मामला...जांच में जुटी पुलिस - kotputli news

जयपुर के कोटपूतली में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर स्थित शिवालय की मूर्तियां खंडित होने का मामला सामने आया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पिछले एक महीने में इस तरह की तीसरी घटना है.

kotputli news,  god statues
मंदिर की मूर्तियां खंडित होने का मामला

By

Published : Oct 5, 2020, 11:03 PM IST

कोटपूतली (जयपुर).दिल्ली-जयपुर हाइवे पर स्थित बंधन बैंक के पास न्यू कॉलोनी में शिवालय की मूर्तियों को अज्ञात लोगों ने रात को खंडित कर दिया. सुबह जब ग्रामीणों को इसका पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिवालय का मुआयना किया. पुलिस ने मंदिर के पास से टूटी हुई मूर्ति का टुकड़ा और एक शराब की बोतल बरामद की है.

पढ़ें:आरएलपी NDA में रहते हुए कृषि कानूनों का विरोध करेगी : बेनीवाल

मूर्ति तोड़े जाने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. लोगो में इसको लेकर भारी आक्रोश दिखा और पुलिस से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की गई. पुलिस ने मंदिर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले डेढ़ महीने में मूर्तियां खंडित करने का इस तरह का ये तीसरा मामला है.

इससे पहले कोटपूतली कृषि उपज मंडी के अंदर बने शिवालय की मूर्तियां तोड़ी गई थी. फिर प्रागपुरा में एक प्राचीन शिवालय की मूर्तियां खंडित कर दिया गया. और अब कोटपूतली के नेशनल हाईवे पर स्थित इस मंदिर की मूर्तियां खंडित मिली हैं. पुलिस पूरे मामले में जल्द जांच कर आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details