चौमूं (जयपुर).चौमूं के विश्वकर्मा इलाके में लॉकडाउन में धड़ल्ले से अवैध निर्माण चल रहे हैं. कई जगहों पर अवैध रूप से बेसमेंट की खुदाई की जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को इलाके के बढ़ारना गांव में एक बेसमेंट की खुदाई के दौरान धमाके से बना हनुमान जी का मंदिर ढह गया.
विश्वकर्मा इलाके में बेसमेंट के अवैध खनन के दौरान तेज धमाके से एक मंदिर की छत गिर गई. वहीं धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मंदिर के बाहर इकट्ठा हो गए. गनीमत यह रही कि बेसमेंट की खुदाई कर रहे मजदूर सुरक्षित बच गए वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. स्थानीय लोगों ने बताया कि बार-बार मना करने के बाद भी मकान मालिक बेसमेंट की खुदाई कर रहा था. इसकी शिकायत प्रशासन को भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.