राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Weather Update : प्रदेश में अधिकतम तापमान पहुंचा 37 डिग्री के पार, अगले सप्ताह बारिश की संभावना - राजस्थान में तापमान में वृद्धि

राजस्थान में तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही अगले सप्ताह पूर्वी हिस्से में हल्की बारिश (Rainfall in Eastern Rajasthan) की भी संवाभना है.

Temperature Rises in Rajasthan
राजस्थान में तापमान में वृद्धि

By

Published : Mar 11, 2023, 5:10 PM IST

जयपुर.प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने के बाद सूर्य देव के तेवर हावी होने लगे हैं. आगामी 3 दिन प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बाड़मेर का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री और फलोदी का 37 डिग्री बीकानेर का 35 डिग्री दर्ज किया गया है. अगले सप्ताह प्रदेश के पूर्वी हिस्से में एक बार फिर से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक प्रदेश में अगले तीन-चार दिन तक मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके बाद 13- 14 मार्च से एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसकी वजह से अगले सप्ताह मौसम में फिर से बदलाव नजर आएगा. प्रदेश में फिर से बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का दौर देखने को मिलेगा.

पढे़ं. Hailstorm in Sirohi : माउंट आबू में बदला मौसम का मिजाज, जमकर हुई बर्फबारी

अधिकतम तापमान :प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 31.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 31.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 32.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 29.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 30.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 33 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 30.4 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 31 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 31.8 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 33.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 30.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.5 डिग्री सेल्सियस और पाली में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

जैसलमेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 37 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 35 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 33.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 31.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 31 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 32.5 डिग्री सेल्सियस, बारां में 31.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 33.5 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 31.6 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 35.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 34.2 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 32.8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 32.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 31.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 32 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, सवाई माधोपुर में अच्छी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details