राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोल्ड अटैक: जयपुर में रविवार को रही सबसे सर्द रात, 55 साल बाद दिसंबर में प्रचंड ठंड - मौसम विभाग जयपुर

राजस्थान में सर्दी रिकॅार्ड तोड़ रही है. जयपुर में रविवार रात सबसे सर्द रात रही. राजधानी में 55 साल बाद रविवार की रात सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग ने नए साल पर बारिश की आशंका जताई है.

jaipur news, rajasthan weather news, राजस्थान में सर्दी, जयपुर न्यूज
सर्दी का सितम, कई जिलों में माइनस में पारा

By

Published : Dec 30, 2019, 8:31 AM IST

जयपुर.प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और घना कोहरा भी छाया हुआ है, जिससे जनजीवन भी अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में 31 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच तेज शीतलहर और घना कोहरा छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की चेतावनी जारी की है.

सर्दी का सितम, कई जिलों में माइनस में पारा

जयपुर में सर्दी ने इस बार अपने पिछले कई साल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. शनिवार रात को जयपुर का तापमान 3.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं एक बार फिर जयपुर के तापमान में गिरावट हुई और जयपुर का तापमान 1.2 डिग्री तक पहुंच गया. राजस्थान के पर्वतीय क्षेत्र माउंट आबू का तापमान (-) 1.5 डिग्री दर्ज किया गया है. जयपुर में भी रविवार सीजन की सबसे सर्द रात रही है. यहां पारा 2 डिग्री से लुढ़ककर 1.2 डिग्री तक पहुंच गया.

वहीं बीती रात फतेहपुर में तापमान में 3 डिग्री तक का उतार-चढ़ाव बना रहा. श्रीगंगानगर में बीती रात का तापमान 2.2 से बढ़कर 5.5 डिग्री दर्ज किया गया. रविवार रात बाड़मेर में सबसे ज्यादा 8.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें. परोपकार! गरीबों को सर्द रातों से बचाने जयपुर के ज्योतिषाचार्य 1 माह तक बांटेंगे कंबल

बाड़मेर जिले में तापमान 7 से 8 डिग्री के बीच में ही बना हुआ है. फतेहपुर में सर्दी से थोड़ा आराम भी मिला है. यहां पारा -4 डिग्री से एक बार फिर जीरो डिग्री पर लौट आया है. अलवर में भी तापमान में गिरावट देखने को मिली. अलवर में तापमान 0.2 डिग्री दर्ज किया गया है.

जयपुर में 55 साल बाद 1.2 डिग्री तापमान

मौसम विभाग की मानें तो 55 साल बाद जयपुर में तापमान में भारी कमी देखने को मिली है. 1964 में दिसंबर में जयपुर का तापमान 0 डिग्री दर्ज किया गया था. जिसके बाद बीती रात जयपुर का तापमान 1 .2 डिग्री दर्ज किया गया है. ऐसे में जयपुर में हांड़ कंपाने वाली सर्दी का दौर बना हुआ है. जयपुर के दिन के तापमान में भी 5 डिग्री तक की कमी देखने को मिली है.

नए साल के पहले हफ्ते में बारिश संभव

मौसम विभाग के मुताबिक नए साल में बारिश की संभावना है. प्रदेश के पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में 31 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच तेज शीतलहर और घना कोहरा छाए रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details