जयपुर.नवंबर के महीने के खत्म होने के साथ ही प्रदेश में सर्दी बढ़ने लग गई है. शाम को तेज हवाओं का चलना भी शुरू हो गया है. सीकर के फतेहपुर में बुधवार रात को तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं मंगलवार रात को तो सीकर का तापमान 2 डिग्री तक पहुंच गया था.
फतेहपुर का तापमान पहुंचा 2 डिग्री, कई जिलों का तापमान आया 8 डिग्री के नीचे ऐसे में 2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ सीकरवासियों को हल्की सर्दी से राहत भी मिली है. अब सर्दी का कहर इतना होने लगा है कि सुबह पेड़ पौधों पर ओस मिलती है. वहीं रात को तेज सर्द हवाएं चलना शुरू हो जाती हैं.
यह भी पढ़ें :21वीं सदी के दौर में घूंघट और बुर्का प्रथा सही नहीं इसे हटाने के लिए चलना चाहिए अभियान : अशोक गहलोत
राजधानी में बुधवार रात का तापमान भी 9 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं दिन के तापमान की बात की जाए तो दिन का तापमान अभी भी औसतन 24 से 26 डिग्री के आसपास ही बना हुआ है. इसके साथ ही बुधवार के दिन बाड़मेर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा था. बाड़मेर का तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का मानना है कि हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर लगातार राजस्थान में बना हुआ है. वहीं उत्तर पूर्वी हवा चलने की वजह से अब उत्तर पूर्वी राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पढ़ना भी शुरू हो गई है. यह भी कहा गया की इसके साथ ही मौसम शुष्क रहेगा और जयपुर में आसमान साफ रहेगा.
इन शहरों का तापमान पहुंचा 8 डिग्री के नीचे...
राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो अब प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पढ़ना शुरू हो गई है. इसके चलते प्रदेश के कई शहरों का तापमान 8 डिग्री के नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार सबसे न्यूनतम तापमान सीकर में 4 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं अलवर में 5 डिग्री, वनस्थली में 7.8 डिग्री, पिलानी में 6.8 डिग्री, चूरू में 6.2 डिग्री, गंगानगर में 7.3 डिग्री और माउंट आबू में 6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.