राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में ठंडी हवाओं के साथ तापमान में गिरावट, सबसे कम तापमान फतेहपुर में 6.3 डिग्री और चूरू में 6.7 डिग्री सेल्सियस - सबसे कम तापमान

राजस्थान में लगातार तापमान में गिरावट हो रही है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी ने भी सर्दी का अहसास बढ़ा दिया है. प्रदेश के फतेहपुर में सबसे कम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया (Fatehpur recorded lowest temperature) जबकि चूरू में 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके साथ ही आने वाले दिनों में प्रदेश में और सर्दी बढ़ने की संभावना जताई गई है.

Temperature falls in several parts of Rajasthan, coming days to be more colder
प्रदेश में ठंडी हवाओं के साथ तापमान में गिरावट

By

Published : Nov 21, 2022, 3:58 PM IST

जयपुर. प्रदेश में ठंडी हवाओं के साथ तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से भी सर्दी में तेजी हो रही है. प्रदेश में सबसे कम तापमान फतेहपुर में 6.3 डिग्री सेल्सियस और चूरू में 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय मौसम तंत्र की वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अधिकतर जगहों पर तापमान में कमी दर्ज की गई (Temperature falls in several parts of Rajasthan) है, तो वहीं कुछ जगह पर तापमान में मामूली बढ़ोतरी भी देखने को मिली है.

बीते दिन प्रदेश में कई जगह पर बादल छाए रहे. अधिकतर जगह पर दिन का तापमान 30 डिग्री से कम दर्ज किया गया. रात का तापमान अधिकतर जगह पर 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया. आगामी दिनों में प्रदेश में तापमान में गिरावट के साथ सर्दी में तेजी होने की संभावना है. शेखावटी अंचल में सबसे ज्यादा ठंड पड़ेगी. नवंबर के आखिरी दिनों में शेखावटी का तापमान जमाव बिंदु के आसपास दर्ज होने की संभावना है.

पढ़ें:Rajasthan Winter Alert: बढ़ने लगी ठंड, इन जिलों का पारा पहुंचा 10 डिग्री के नीचे

अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 28.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 28.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 28.6 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 27 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 26.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 29.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 26 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 28.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 27 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 29 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 29.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 32.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 29 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

वहीं जोधपुर में 30.5 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 29.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 29 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 27.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 26.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 27.5 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 27.9 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 28.2 डिग्री सेल्सियस, बारां में 26.9 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 26 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 31.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 30.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 19.1 डिग्री सेल्सियस, करौली में 26.1 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 26 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें:Rajasthan Weather Update: बढ़ने लगी ठंड, चूरू में 7 डिग्री पहुंचा पारा

न्यूनतम तापमान: प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 12.7 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 9.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 11.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 9.9 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 12.6 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 9.5 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 11 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 11.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 13.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 9.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 10.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 16.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 11 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

वहीं जोधपुर में 16.1 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 9.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 10.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 6.7 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 11.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 12.4 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 9.2 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 14.2 डिग्री सेल्सियस, बारां में 9.6 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 12.4 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 9.5 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 13.3 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 12.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 14 डिग्री सेल्सियस, करौली में 8.6 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 14 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

पढ़ें:Rajasthan Winter Alert: सर्द हवाओं ने गिराया पारा, जानिए अपने जिले का हाल

दिन और रात के तापमान में ज्यादा गिरावट के दर्ज की गई है. सुबह के समय वाहनों और फसलों पर ओस की बूंदे भी नजर आ रही हैं. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में आगामी एक सप्ताह के दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा. प्रदेश में सर्द हवाओं का दौर जारी है. सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ रही है. कई जगहों पर सुबह के समय कोहरा छाए नजर आ रहा है. माउंट आबू की वादियां कोहरे से लिपटी हुई नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details