जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इसी के साथ प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी देखने को मिल रही है. जयपुर के कोटपुतली में रविवार को बारिश हुई है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जिले बीकानेर में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है.
राजस्थान के कई हिस्सों में बदला मौसम इसी के साथ प्रदेश में रविवार को सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में दर्ज किया गया. जैसलमेर में दिन का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. साथ ही राजधानी जयपुर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. यहां शनिवार को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक था. वहीं, रविवार को तापमान गिरकर 39 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है.
पढ़ें:राज्यसभा का रण: BJP-RLP नेताओं की अहम बैठक, लगाए यह गंभीर आरोप
जयपुर के साथ ही प्रदेश के कई शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कई शहरों का तापमान गिरकर 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. वहीं, रात के तापमान में भी लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में रात का तापमान भी गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे आ गया है.
ज्यादातर शहरों में शुक्रवार रात जहां तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहीं शनिवार रात को तापमान में गिरावट हुई और पारा 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया. केवल बीकानेर और बाड़मेर में ही रात का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है.
यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में 17 जून तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अजमेर, बांसवाड़ा, बूंदी, भीलवाड़ा, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, जयपुर, कोटा, राजसमंद, टोंक, प्रतापगढ़, उदयपुर और बारां सहित कई जिलों में बादल आने, बिजली गिरने, तेज हवाएं चलने और हल्की से मध्यम बारिश होने को लेकर चेतावनी जारी की है.