जयपुर.प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. सभी जिलों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बुधवार को तापमान में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन गुरुवार को एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली. वहीं, आज मौसम विभाग ने 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है. बताया गया कि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सामान्य से अधिक तापमान रहने के कारण लगातार मौसम के मिजाज में तब्दीली देखने को मिल रही है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि तापमान बढ़ने से गर्मी का असर भी बढ़ने लगा है. सूरज की तेज किरणें चुभने लगी है. हालांकि, अब भी सुबह और शाम के दौरान सर्दी महसूस हो रही है. उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश भागों में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. साथ ही 11 व 12 फरवरी से एक बार फिर उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की आशंका है.
न्यूनतम तापमान -प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 18.9 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 11 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 14.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 11.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 13.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 14.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 17 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 15.9 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 12.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 14.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 12.8 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 19 डिग्री सेल्सियस, पाली में 13.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 16.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 13.9 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 14 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 15.1 डिग्री सेल्सियस,