विराटनगर (जयपुर). जिले के विराटनगर में धूमधाम के साथ वीर तेजाजी दशमी का आयोजन किया गया. कोविड-19 के चलते तेजाजी के थान पर पारंपरिक मेलों का आयोजन नहीं किया गया. इन स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों ने नारियल, खीर चूरमा, सहित अनेक पकवान आदि का भोग लगाकर पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी.
जानकारी के अनुसार विराटनगर में विभिन्न स्थानों पर वीर तेजाजी का थान जो पूजन स्थल रहता है, वहां पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है. वीर तेजाजी दशमी कार्यक्रम के अंतर्गत इन स्थानों पर हर वर्ष विशाल मेले का आयोजन किया जाता है. जहां ग्रामीण पारंपरिक लोकगीतों के माध्यम से लोक देवता की आराधना करते हैं. लेकिन कोविड-19 के चलते इस वर्ष किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन नहीं किया गया.