जयपुर. हरमाड़ा थाना इलाके में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. भाजपा इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही है. इस घटना पर शुक्रवार सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने पुलिस पर इस मामले को लेकर कार्रवाई नहीं किए जाने के आरोप लगाए हैं. इस विरोध-प्रदर्शन में भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी भी साथ देने पहुंचीं. वहीं संबंधित थाने के एसएचओ का कहना है कि जो घटना बताई जा रही है, उसको लेकर पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई.
थाने में नहीं आई शिकायत : हरमाड़ा थानाधिकारी हिम्मत सिंह का कहना है कि शुक्रवार को सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से नारेबाजी करने की जानकारी मिली है. थाने की एक टीम मौके पर पहुंची तो सामने आया कि किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर भाजपा कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं. इन लोगों का आरोप है कि यह घटना गुरुवार की है, लेकिन थाना और कंट्रोल रूम दोनों जगहों पर इस मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है.