राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डॉक्यूमेंटेशन इसी महीने जमा हुए...इंस्पेक्शन जनवरी में ही हो गया, तकनीकी खामी के चलते दोनों निगमों को मिला ओडीएफ ++ रैंक - Greater Municipal Corporation Jaipur

जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम प्रशासन की ओर से इसी महीने ओडीएफ प्लस-प्लस के लिए स्वच्छ भारत अर्बन साइट पर डॉक्यूमेंटेशन अपलोड किए गए. जबकि शहर का इंस्पेक्शन 27 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच ही हो गया. भले ही राजधानी के दोनों नगर निगम इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण में रैंक के लिए अलग-अलग दौड़ लगा रहे हो. लेकिन ओडीएफ को लेकर हुए इंस्पेक्शन का फायदा दोनों नगर निगमों को संयुक्त रूप से मिल गया.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021  ग्रेटर नगर निगम जयपुर  heritage  हेरिटेज नगर निगम जयपुर  जयपुर न्यूज  jaipur news  swacchta sarvekshan  Swachh Bharat Abhiyan  Clean Survey 2021  Greater Municipal Corporation Jaipur
जयपुर के दोनों निगमों को मिला ओडीएफ++ रैंक

By

Published : Feb 14, 2021, 8:53 AM IST

Updated : Feb 14, 2021, 9:55 AM IST

जयपुर.स्वच्छ सर्वेक्षण- 2021 का परिणाम आने से पहले नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम को अच्छी खबर मिली है. थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन के बाद शहर को ओडीएफ प्लस-प्लस का दर्जा मिला है. ओडीएफ प्लस-प्लस का दर्जा रिसर्टिफाई होने से 6 हजार अंक के स्वच्छ सर्वेक्षण में 500 अंक के हो गए हैं.

जयपुर के दोनों निगमों को मिला ओडीएफ++ रैंक

हालांकि, ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए अलग-अलग तैयारी कर रहा है. लेकिन इंस्पेक्शन के दौरान ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम के बीच टॉयलेट का जो डिवीजन होना था, वो सॉफ्टवेयर की प्रॉब्लम की वजह से स्वच्छ भारत अर्बन के पोर्टल पर हो नहीं पाया. इस वजह से जयपुर की संयुक्त रिपोर्ट आ गई. हालांकि, हाल ही में जमा कराए गए डॉक्यूमेंटेशन के चलते अब थोड़े समय बाद ग्रेटर और नगर निगम की अलग-अलग रिपोर्ट आने की बात की जा रही है.

यह भी पढ़ें:तबादलों का दौर : एक IAS और 18 RAS अधिकारियों के तबादले...IAS मयंक मनीष को वल्लभनगर से मावली SDO लगाया

गनीमत ये है कि इस संबंध में दोबारा इंस्पेक्शन नहीं होगा और दोनों निगम के लिए ओडीएफ प्लस-प्लस रैंक मान्य होगी. क्योंकि ईटीवी भारत के कैमरे में खुले में शौच और पब्लिक टॉयलेट के सीवर चैंबर से जुड़े नहीं होने की जो तस्वीरें सामने आई, उससे तो ये सर्टिफिकेट मिलता ही नहीं दिख रहा था.

यह भी पढ़ें:जोबनेर थाना पहुंचे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीजू जॉर्ज जोसेफ

बता दें कि 27 सितंबर से 3 जनवरी तक नगर निगम क्षेत्र में स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालय, मूत्रालय, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने घरेलू शौचालय सहित विभिन्न क्षेत्रों का थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन किया गया था. इसके बाद नगर निगम के ओडीएफ प्लस-प्लस के स्टेटस को रिसर्टिफाई किया गया है.

Last Updated : Feb 14, 2021, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details