राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने स्वच्छता का दिया संदेश, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने शेयर किया VIDEO

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. उनके इस वीडियो को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शेयर करते हुए लोगों से स्वच्छता अपनाने की अपील की.

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री, मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,  Jaipur news
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने स्वच्छता का दिया संदेश

By

Published : Feb 21, 2020, 9:35 PM IST

जयपुर/जोधपुर.भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें बल्लेबाज आजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज मो. शमी और भुवनेश्वर कुमार देश के सभी नागरिकों से स्वच्छता अपनाने की अपील कर रहे हैं.

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने स्वच्छता का दिया संदेश

उनके इस वीडियो को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर किया. इस वीडियो में तीनों खिलाड़ी कह रहे हैं, कि आज टीम इंडिया आपसे विशेष अनुरोध करना चाहती है, कि अगर आपके घर में शौचालय नहीं है, या फिर आपके घर का कोई सदस्य शौच के लिए घर से बाहर जाता है तो आज ही उनसे बात कीजिए. उन्हें समझाइए, कि खुले में शौच करना यानि तरह-तरह की बीमारियों को न्योता देना है.

पढ़ेंः अल्पसंख्यक युवक से हुई मारपीट के मामले पर बेनीवाल का Tweet, सदन में सरकार को घेरेगी भाजपा

जो आपके बच्चों के लिए जानलेवा भी हो सकता है. इसलिए आज ही अपने घरों में दो गड्ढों वाला शौचालय बनवाएं और बीमारियों को क्लीन बोल्ड कीजिए. इससे पहले केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर की दीवारों पर धोनी की पानी बचाने का संदेश देती पेंटिंग भी शेयर की थी. टीम इंडिया के खिलाड़ी पहले भी देश से जुड़े मुद्दों पर जनता से अपील कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details