जयपुर.माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 'राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम' कार्यक्रम के तहत आरकेएसएमबीके आकलन-2 का टाइम टेबल जारी किया है. इसके तहत 18, 19 और 20 जनवरी 2024 को दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी. हालांकि, शिविरा कैलेंडर में 19 और 20 जनवरी को शिक्षक सम्मेलन आयोजित होना है. ऐसे में शिक्षक संगठन ने निदेशालय की ओर से अपने ही शिविरा पंचांग को ध्यान में रखे बिना आरकेएसएमबीके एग्जाम आयोजित कराए जाने को लेकर सवाल उठाए हैं.
छात्रों का सिलेबस भी अपलोड होगा : राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम के तहत कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के लिए आकलन-2 आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत 18 जनवरी को हिंदी, 19 जनवरी को अंग्रेजी और 20 जनवरी को गणित की दक्षता परीक्षा आयोजित होगी. इसमें सुबह 11:30 से 12:30 तक 1 घंटे का एग्जाम लिया जाएगा. इस संबंध में बीकानेर निदेशालय ने सभी संभागीय निदेशकों, जिला शिक्षा अधिकारियों और ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. साथ ही छात्रों का सिलेबस भी अपलोड किया जा रहा है. आरएससीईआरटी की ओर से तैयार किए गए एग्जाम पेपर डाइट के जरिए स्कूलों को भिजवाए जाएंगे.