राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RKSMBK एग्जाम और शैक्षिक सम्मेलन की डेट्स हो रही क्लैश, शिक्षक संगठनों ने उठाए सवाल - ETV Bharat Rajasthan News

शिक्षक संगठन ने शिविरा पंचांग को ध्यान में रखे बिना आरकेएसएमबीके एग्जाम आयोजित कराए जाने को लेकर सवाल उठाए हैं. आरकेएसएमबीके 18, 19 और 20 जनवरी 2024 को दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी, वहीं, शिविरा कैलेंडर में 19 और 20 जनवरी को शिक्षक सम्मेलन आयोजित होना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 17, 2023, 4:19 PM IST

जयपुर.माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 'राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम' कार्यक्रम के तहत आरकेएसएमबीके आकलन-2 का टाइम टेबल जारी किया है. इसके तहत 18, 19 और 20 जनवरी 2024 को दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी. हालांकि, शिविरा कैलेंडर में 19 और 20 जनवरी को शिक्षक सम्मेलन आयोजित होना है. ऐसे में शिक्षक संगठन ने निदेशालय की ओर से अपने ही शिविरा पंचांग को ध्यान में रखे बिना आरकेएसएमबीके एग्जाम आयोजित कराए जाने को लेकर सवाल उठाए हैं.

छात्रों का सिलेबस भी अपलोड होगा : राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम के तहत कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के लिए आकलन-2 आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत 18 जनवरी को हिंदी, 19 जनवरी को अंग्रेजी और 20 जनवरी को गणित की दक्षता परीक्षा आयोजित होगी. इसमें सुबह 11:30 से 12:30 तक 1 घंटे का एग्जाम लिया जाएगा. इस संबंध में बीकानेर निदेशालय ने सभी संभागीय निदेशकों, जिला शिक्षा अधिकारियों और ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. साथ ही छात्रों का सिलेबस भी अपलोड किया जा रहा है. आरएससीईआरटी की ओर से तैयार किए गए एग्जाम पेपर डाइट के जरिए स्कूलों को भिजवाए जाएंगे.

पढे़ं. No Bag Day : स्कूलों में पहले पढ़ाया गया संविधान का पाठ, फिर हुईं खेलकूद गतिविधियां

वहीं, शिविरा पंचांग 2023-24 में 19 और 20 जनवरी को राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन निर्धारित है. इन दो दिनों में शिक्षकों का अवकाश रहता है. शिक्षक संगठनों की ओर से अपने-अपने स्तर पर राज्य में कहीं एक स्थान पर शैक्षिक सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं और उन शिक्षक संगठनों से जुड़े शिक्षक अपने जिले से वहां पहुंचकर शैक्षिक चिंतन में भाग लेते हैं. शिविरा पंचांग में निर्धारित 19-20 जनवरी को इस बार राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से हनुमानगढ़ जिले के संगरिया मैं शैक्षिक सम्मेलन के लिए स्थान निर्धारित कर तैयारी की जा रही है. इसी तरह की तैयारी दूसरे शिक्षक संगठनों की ओर से भी की जा रही है. ऐसे में शिक्षक संगठनों ने आरकेएसएमबीके के तहत आकलन-2 के टाइम टेबल में बदलाव करने की मांग उठाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details