राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

होली पर भी नहीं मिला इन शिक्षकों को वेतन - holi

जिले के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के अधीन ग्रामीण इलाकों में कार्य करने वाले 200 से भी ज्यादा शिक्षकों को होली के त्यौहार पर वेतन से वंचित होना पड़ रहा है.

शिक्षकों को होली के त्यौहार पर नहीं मिला वेतन

By

Published : Mar 20, 2019, 3:41 PM IST

नागौर. जिले के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के अधीन ग्रामीण इलाकों में कार्य करने वाले 200 से भी ज्यादा शिक्षकों को होली के त्यौहार पर वेतन से वंचित होना पड़ रहा है. शिक्षकों ने जिला कलेक्टर नागौर से लेकर उपखंड अधिकारी और शिक्षा विभाग के कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर है.

शिक्षकों को होली के त्यौहार पर नहीं मिला वेतन

जानकारी के अनुसार नागौर उपखंड क्षेत्र के ब्लॉक में काम करने वाले 200 से भी ज्यादा शिक्षकों का वेतन उनके खातों में समय पर जमा नहीं हो पाया. जिसके बाद नाराज शिक्षकों ने नागौर उपखंड अधिकारी सुधाशू सांगवान को ज्ञापन सौंपकर होली के त्यौहार पर वेतन दिलवाने की मांग की है.

शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा विभाग के अफसरों की लेटलतीफी की वजह से समय पर वेतन नहीं मिल पाया. वहीं दूसरी ओर उपखंड अधिकारी ने पुरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है. शिक्षा अधिकारी महिपाल साधू का कहना की मार्च माह की वजह से ज्यादा शिक्षक अपना इनकम टैक्स की राशि जमा नहीं करा पाए. उसकी वजह से वेतन समय पर जमा नहीं हो पाया. वहीं अब होली के बाद उनका वेतन जमा हो पाएगा ,तो कहीं ना कहीं अब इन शिक्षकों को अब बिना वेतन के होली के त्यौहार पर अपना काम चलाना पड़ेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details