राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Student Beaten in Jaipur: परिचय देने में भूल की तो 9 साल के बच्चे को आवासीय स्कूल में टीचर ने पीटा, मामला दर्ज - Rajasthan Hindi news

जयपुर के शिवदासपुरा इलाके में एक निजी आवासीय विद्यालय में बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है. इसे लेकर बच्चे की मां ने शिवदासपुरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.

Student Beaten in Jaipur
छात्र की शिक्षकों ने की पिटाई

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 19, 2023, 7:36 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 10:36 PM IST

9 वर्षीय छात्र की शिक्षकों ने की पिटाई.

जयपुर.शिवदासपुरा इलाके में एक आवासीय स्कूल में 9 साल के बच्चे के साथ टीचर्स द्वारा बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बच्चे की मां ने शिवदासपुरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण साझा अभियान के पदाधिकारियों ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

शिवदासपुरा थाने के उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद के अनुसार मालवीय नगर निवासी सोनिका शर्मा ने सोमवार को मुकदमा दर्ज करवाया है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनका बेटा शिवदासपुरा इलाके की एक निजी स्कूल में पढ़ता है. उसके साथ स्कूल के विक्रांत, विकास और हिमांशु ने बेरहमी से मारपीट की. रिपोर्ट में आरोप है कि उसके साथ 11 सितंबर से मारपीट की जा रही है और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. जबकि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. वह 17 सितंबर को अचानक स्कूल पहुंची तो पहले उससे मिलने नहीं दिया गया. काफी जोर देने पर जब वह बेटे से मिलने पहुंची तो पता चला कि बेटा बेसुध हालत में है. इसके बाद वह उसे घर लेकर आई तो बेटे ने पूरी घटना की जानकारी दी. इस पर वह सोमवार को पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाने पहुंची.

ये भी पढ़ें. राजस्थान में दलित बच्चे ने मटके से पानी पीया तो शिक्षक ने बुरी तरह पीटा, समाज के लोगों ने किया रोड जाम

इसी साल जुलाई में लिया था प्रवेशःराजस्थान बाल अधिकार संरक्षण साझा अभियान के राज्य समन्वयक विजय गोयल के अनुसार, 9 साल के बच्चे ने परिचय देने में भूल कर दी तो टीचर को इतना गुस्सा आया कि उसके साथ बेंत से बुरी तरह मारपीट की गई. जिससे उसके हाथ-पैर सूज गए हैं. इस आवासीय स्कूल में 70 बच्चे हैं. जिन्हें सैनिक स्कूल में भर्ती होने का प्रशिक्षण दिया जाता है. जिस बच्चे के साथ मारपीट की गई. उसे इसी साल जुलाई में प्रवेश दिलाया गया था. जहां उसके साथ मारपीट की गई है. इस घटना से बच्चा अभी अवसाद में है. उन्होंने इस मामले में शिक्षा विभाग से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Sep 19, 2023, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details