राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल में शिक्षक ने दो छात्राओं से की छेड़खानी, आरोपी गिरफ्तार - molestation in Bassi government school

बस्सी के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक के दो छात्राओं से छेड़खानी करने पर (Teacher molested two girl students) नाराज ग्रामीण ताने पर एकत्र हो गए. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.

molesting school girls in Bassi
molesting school girls in Bassi

By

Published : Dec 15, 2022, 8:20 PM IST

बस्सी (जयपुर).बस्सी के तुंगा थाना क्षेत्र एक सरकारी स्कूल में दो नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला (Teacher molested two girl students) सामने आया है. परीक्षा लेते समय शिक्षक ने दोनों नाबालिग छात्राओं से गलत हरकत की. बालिकाओं की शिकायत पर परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

SHO नरेश कुमार ने बताया कि तूंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले दो व्यक्तियों ने अपनी नाबालिग बेटियों से छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है. तूंगा इलाके स्थित सरकारी स्कूल में सुबह 9वीं क्लास की परीक्षा थी. छात्राएं क्लास रूम में एग्जाम दे रहीं थीं. उसी दौरान क्लास रूम में आरोपी टीचर ड्यूटी कर रहा था. आरोप है कि एग्जाम लेते समय आरोपी टीचर ने गांव की रहने वाले दो नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ की.

पढ़ें.मनचलों ने किया महिलाओं व युवतियों का जीना दुश्वार, एक आरोपी आया पकड़ में

एग्जाम खत्म होने के बाद पीड़ित छात्राओं ने परिजनों आपबीती सुनाई. मोके पर तुगां थाना पुलिस सरकारी स्कुल पहुंची. गुस्साएं परिजनों को स्कूल टीचर की करतूत का पता चला तो थाने जाकर मामला दर्ज करवाया. पुलिस पुरे मामले को जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details