जयपुर. राजधानी के करधनी इलाके में एक स्कूल में शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि छेड़छाड़ से तंग दो बच्चियों ने स्कूल प्रशासन से भी मामले की शिकायत की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे परेशान बच्चियों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है. अब एक बच्ची के पिता ने करधनी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
करधनी थानाधिकारी उदयसिंह यादव के अनुसार, यह मामला एक निजी स्कूल का है. जहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली दो बच्चियों से छेड़छाड़ का आरोप है. इसे लेकर स्कूल के एक शिक्षक के खिलाफ एक बच्ची के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया है. एक बच्ची के पिता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची व सहेली के साथ भूगोल पढ़ाने वाले शिक्षक कैलाश गुर्जर ने छेड़छाड़ की. उसने बच्चियों को क्लास दो-तीन बार क्लास में रोककर गलत तरीके से छूने का प्रयास किया. जबकि सीढ़ियों में भी उसने छेड़छाड़ की.