राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षक ने की छेड़छाड़ तो बच्चियों ने स्कूल जाना किया बंद, मुकदमा दर्ज - शिक्षक ने की छेड़छाड़

जयपुर में स्कूल में शिक्षक द्वारा दो नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि छेड़छाड़ से तंग बच्चियों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है. इसे लेकर एक बच्ची के पिता ने करधनी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस जांच में जुटी है.

Teacher molested girls in school, case filed
शिक्षक ने की छेड़छाड़ तो बच्चियों ने स्कूल जाना किया बंद, मुकदमा दर्ज

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 29, 2023, 4:09 PM IST

जयपुर. राजधानी के करधनी इलाके में एक स्कूल में शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि छेड़छाड़ से तंग दो बच्चियों ने स्कूल प्रशासन से भी मामले की शिकायत की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे परेशान बच्चियों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है. अब एक बच्ची के पिता ने करधनी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

करधनी थानाधिकारी उदयसिंह यादव के अनुसार, यह मामला एक निजी स्कूल का है. जहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली दो बच्चियों से छेड़छाड़ का आरोप है. इसे लेकर स्कूल के एक शिक्षक के खिलाफ एक बच्ची के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया है. एक बच्ची के पिता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची व सहेली के साथ भूगोल पढ़ाने वाले शिक्षक कैलाश गुर्जर ने छेड़छाड़ की. उसने बच्चियों को क्लास दो-तीन बार क्लास में रोककर गलत तरीके से छूने का प्रयास किया. जबकि सीढ़ियों में भी उसने छेड़छाड़ की.

पढ़ें:एसएमएस अस्पताल के कॉटेज वार्ड में होम केयर कंपनी की कर्मचारी से अश्लीलता, बहन की देखभाल के बहाने बुलाया था

स्कूल प्रबंधन पर भी लगाए आरोप: परिवादी का आरोप है कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बच्चियों ने स्कूल प्रबंधन को भी जानकारी दी और कार्रवाई करने की मांग की. लेकिन स्कूल प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इससे परेशान होकर बच्चियों ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है.

पढ़ें:Operation Garima: महिलाओं-बच्चियों से छेड़छाड़ की तो खैर नहीं, मनचलों पर एक्शन का यह है पुलिस का खास प्लान

सीसीटीवी मंगवाए, 164 के बयान होंगे: करधनी थानाधिकारी उदयसिंह यादव का कहना है कि परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसकी जांच वे खुद कर रहे हैं. इस मामले को लेकर सीसीटीवी के फुटेज भी मंगवाए गए हैं. जल्द ही बच्चियों के धार 164 के तहत कोर्ट में बयान करवाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details