राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः टैंपों को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 घायल - कोटपुतली में सड़क हादसा

जयपुर के कोटपुतली में शुक्रवार को एक सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक लोडिंग टैंपों को टाटा 909 ने टक्कर मार दी. इस हादसे में टैंपों सवार 3 लोग घायल हो गए. वहीं सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

कोटपुतली में सड़क हादसा, Road accident in Kotputli
लोडिंग टैंपों को टाटा 909 ने मारी टक्कर

By

Published : May 29, 2020, 6:35 PM IST

कोटपुतली (जयपुर). क्षेत्र का बानसूर मोड शुक्रवार को एक बार फिर खूनी मोड़ साबित हुआ. दीवान होटल के सामने एक लोडिंग टैंपों को टाटा 909 ने टक्कर मार दी. हादसे में टैंपों सवार 3 लोग घायल हो गए. टक्कर इतनी भयंकर थी कि टैंपों के परखच्चे उड़ गए और लोग रेलिंग के ऊपर से उछलकर हाईवे की दूसरी साइड की लेन पर जा गिरे.

टैंपों चालक अशोक सैनी की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया. जबकि उसके साथ बैठे राधेश्याम बलाई और ट्रक ड्राइवर इमरान को राजकीय बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ेंःमजदूरों को लेकर संवेदनहीन है केंद्र...राजनीतिक द्वेष भुलाकर विपक्ष की बात सुने मोदी सरकारः गहलोत

इसी जगह पर दो दिन पहले ही 2 युवकों की मौत हो गई थी. यहां औसतन हर दूसरे तीसरे दिन हादसा होता रहता है. पुलिस का बंदोबस्त यहां पर लगा रहता है. इसके बावजूद हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

पढ़ेंःटिड्डी अटैक: बाड़मेर में टिड्डियों को खत्म करने के लिए आधी रात को शुरू होता है ऑपरेशन

बता दें कि दो साल पहले यहां फ्लाईओवर के लिए आंदोलन किया गया था. आंदोलन के बाद इसको खोल दिया गया था. तब तत्कालीन केंद्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने यहां फ्लाईओवर बनाने की घोषणा की थी. लेकिन ना तो यहां फ्लाईओवर बना और ना ही किसी जिम्मेदार को शर्म ही आ रही है. पता नहीं और कितनी जान लेने के बाद यहां फ्लाईओवर बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details