राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा पर बोले तरुण चुघ,'यात्रा ट्रेडमिल वॉक की तरह है, जो गंतव्य पर कभी नहीं पहुंचा सकती' - बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा (Tarun Chugh targets Bharat Jodo Yatra) है. चुघ ने कहा कि यह यात्रा उस ट्रेडमिल वॉक की तरह है, जो पसीना बहाने के काम आ सकती है, लेकिन मंजिल तक नहीं पहुंचा सकती.

Tarun Chugh targets Bharat Jodo Yatra, compares it with treadmill yatra
भारत जोड़ो यात्रा पर बोले तरुण चुघ,'यात्रा ट्रेडमिल वॉक की तरह है, जो गंतव्य पर कभी नहीं पहुंचा सकती'

By

Published : Jan 6, 2023, 4:24 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 6:01 PM IST

तरुण चुघ ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर ली चुटकी...

जयपुर.राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ ने निशाना साधा (Tarun Chugh targets Bharat Jodo Yatra) है. चुघ ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में सहयोगी राजनीतिक दल का कोई नेता कदमताल नहीं मिल रहा है. जब यात्रा में ही कोई उनके साथ नहीं चल रहा, तो चुनाव में साथ कैसे देंगे. चुघ ने कहा कि ये यात्रा उस ट्रेडमिल वॉक की तरह है, जो पसीना तो बहाने के काम आ सकती है, लेकिन कभी मंजिल तक नहीं पहुंचा सकती.

सहयोगी दल साथ नहीं: चुघ ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में कोई उनके साथ नहीं जुड़ रहा है. कोई भी राजनीतिक पार्टी का नेता उसके साथ कदम मिलाने को तैयार नहीं है. उन्होंने अखिलेश यादव के साथ फोटो लगाई थी कि 'हम दो भाई', वो भाई उत्तर प्रदेश में उनसे मिलने तक नहीं आया. तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल सहित कई राज्य के सहयोगी पार्टी साथ नहीं आई. चुघ ने कहा कि जो लोग इनके साथ यात्रा में कदम मिला कर चलने की तैयार नहीं, वे चुनाव में कहां इनके साथ चलेंगे.

पढ़ें:जनता ने इस निकम्मी सरकार को बदलने का मन बना लिया है, चुनाव में भाजपा का चेहरा होगा कमल- तरुण चुघ

राहुल गांधी की यात्रा ट्रेडमिल वॉक की तरह है, जो पसीना तो बहाने के काम आ सकती है, लेकिन कभी मंजिल तक नहीं पहुंचा सकती. कांग्रेस पूरी तरह वेंटिलेटर पर है. इस यात्रा का कोई असर होने वाला नहीं है. राहुल महंगाई की बात करते हैं, बीजेपी सरकार से पहले कांग्रेस ने राज किया, क्यों महंगाई कम नहीं हुईं. राजस्थान भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए तरुण चुघ ने कहा कि भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं और उन्हें चुनाव के साथ नहीं जोड़ना चाहिए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राम मंदिर इस साल बनाए जाने की बात कही है. यही करोड़ों राम भक्त चाहते हैं. भक्त चाहते हैं कि श्रीराम जन्मभूमि में मंदिर जल्द बने.

पढ़ें:4 वर्षों में कांग्रेसी जनता के बीच गए होते तो पता चलता आक्रोश : देवनानी

भ्रष्ट सरकार की विदाई तय:तरुण चुघ ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार भ्रष्ट है. हाल ही में एंटी करप्शन ब्यूरो ने जिस प्रकार का फरमान निकाला है. इससे यह साफ हो गया है कि सरकार भ्रष्टाचारियों को सजा देने की जगह उन्हें बचाने के रास्ते निकाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने मन बना लिया है कि कांग्रेस की राजस्थान को विदाई देनी है. जनता 4 साल से परेशान और हैरान है. जनता को जो मूलभूत सुविधाएं दी जानी चाहिए थीं, वे तो दी नहीं, बस अपने आंतरिक कलह में उलझी रही. उन्होंने कहा ऐसे तो दाल में काला होता है, लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार की पूरी दाल ही काली है.

Last Updated : Jan 6, 2023, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details