जयपुर.जल जीवन मिशन की निरंतर मॉनिटरिंग एवं मुख्यमंत्री स्तर तक हो रही समीक्षा का असर धरातल पर नजर आ रहा है. जनवरी से अभी तक प्रतिदिन जल कनेक्शन की प्रगति में राजस्थान देश के टॉप 5 राज्यों में रहा है. प्रदेश में 21 मार्च को एक दिन में सर्वाधिक 14,790 कनेक्शन कर जलदाय विभाग ने रिकॉर्ड बनाया है. यह जानकारी बुधवार को जलदाय मंत्री महेश जोशी ने दी.
जलदाय मंत्री महेश जोशी ने बताया कि जनवरी से मार्च माह में अभी तक 5.50 लाख कनेक्शन हुए हैं. अकेले मार्च माह के 22 दिन में ही 2 लाख जल कनेक्शन किए जा चुके हैं, जो कि मिशन में अभी तक के किसी एक माह में सर्वाधिक कनेक्शन हैं. 21 मार्च को एक दिन में अभी तक के सर्वाधिक 14,790 जल कनेक्शन किए गए, जो एक रिकॉर्ड है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में अभी तक 12 लाख 34 हजार 265 कनेक्शन हुए हैं.
मंत्री जोशी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 37 लाख 26 हजार ग्रामीण परिवारों तक नल के माध्यम से जल पहुंचाया जा चुका है. उन्होंने बताया कि मार्च में पिछले एक सप्ताह का औसत 12 हजार 332 कनेक्शन प्रतिदिन रहा, जबकि पिछले 22 दिन का औसत 9,269 कनेक्शन प्रतिदिन है. ये इस माह के तय लक्ष्य 10 हजार कनेक्शन प्रतिदिन के करीब है. इससे पहले अप्रैल से जून, 2022 की तिमाही में औसत प्रतिदिन कनेक्शन 1807 हो रहे थे. उन्होंने कहा कि ये आंकड़े दर्शाते हैं कि विभाग जल कनेक्शन के लक्ष्य की ओर लगातार बढ़ रहा है.
पढ़ेंः JJM District Ranking : प्रदेश में दूसरे पायदान पर पहुंचा भीलवाड़ा जिला, इस वर्ष जल्द टारगेट पूरा करने का लक्ष्य
ये जिले हैं टॉप 5: मंत्री महेश जोशी ने बताया कि वित्तीय वर्ष के जल जीवन मिशन के तय लक्ष्यों को हासिल करने वाले टॉप 5 जिलों में झालावाड़ 69 प्रतिशत, भीलवाड़ा 62 प्रतिशत, चित्तौड़गढ़ 61 प्रतिशत, कोटा 60 एवं उदयपुर 60 प्रतिशत प्रगति कर चुके हैं. जयपुर जिले ने एक लाख जल कनेक्शन किए हैं जो कि कुल लक्ष्य का 46 प्रतिशत है. प्रदेश में जल जीवन मिशन में सबसे निचले पायदान पर रहे जिलों ने भी मार्च माह में हर घर जल कनेक्शन में 25 फीसदी से अधिक की प्रगति दर्ज की है. जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, जालोर एवं धौलपुर सबसे कम प्रगति वाले 5 जिले हैं. इन जिलों को पिछली समीक्षा बैठक के दौरान 25 प्रतिशत से अधिक प्रगति लाने के निर्देश दिए गए थे. इनमें धौलपुर ने 29 प्रतिशत, जालोर एवं नागौर ने 25-25 प्रतिशत प्रगति दर्ज की है. जोधपुर 23 फीसदी, जैसलमेर 19 फीसदी लक्ष्य हासिल कर चुके हैं. जल जीवन मिशन की शुरूआत से अभी तक की प्रगति देखें तो सिर्फ 9 जिले ही ऐसे हैं जिन्होंने 25 प्रतिशत से कम कनेक्शन किए हैं.
जलदाय मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल जीवन मिशन की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री सितम्बर 2022 से मार्च 2023 तक जेजेएम की तीन समीक्षा बैठकें कर चुके हैं. जलदाय मंत्री, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव पीएचईड़ी एवं एमडी जेजेएम के स्तर पर भी लगातार मॉनिटरिंग एवं रिव्यू किया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि जल जीवन मिशन में तय लक्ष्य की ओर प्रदेश लगातार बढ़ रहा है.