कालवाड़ (जयपुर). जोबनेर थाना पुलिस और डीएसपी की टीम ने कार्रवाई करते हुए भारत पेट्रोलियम के टैंकर से तेल चोरी करने के मामले में टैंकर चालक को गिरफ्तार किया है. वहीं जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि डीएसपी टीम के हेमराज मीणा ने मुखबिर की सूचना पर जोबनेर और आसलपुर के बीच में एक भारत पेट्रोलियम के टैंकर से डीजल चोरी होने की सूचना मिली.
जिसके बाद डीएसपी टीम ने कार्रवाई करते हुए जोबनेर थानाधिकारी हितेश खांडल और डीएसपी की टीम ने टैंकर से तेल चोरी कर रहे हैं अभियुक्त को गिरफ्तार किया. वहीं एक अभियुक्त टैंकर छोड़कर भाग निकला. गिरफ्तार युवक टैंकर का चालक बताया जा रहा है. इसके साथ ही एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि एक निजी कॉलेज के पास मकान की आड़ में तेल चोरी का धंधा चल रहा था. जिसमें अभियुक्त के पास से एक मोटरसाइकिल के साथ ही काफी संख्या में मकान के अंदर खाली ड्रम भी पाए गए. वही एक ड्रम के अंदर करीबन 50 लीटर डीजल भी मिला, जो टैंकर से निकालकर खाली ड्रम में भरा गया था.