राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: भारत पेट्रोलियम के टैंकर से तेल चोरी करने के मामले में टैंकर चालक हुआ गिरफ्तार - आरोपी से टैंकर और डीजल बरामद

जयपुर के कालवाड़ क्षेत्र में एक निजी कॉलेज के समीप में एक मकान की आड़ में चल रहे डीजल चोरी के मालमे में खुलासा किया है. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारत पेट्रोलियम के टैंकर से तेल चोरी करने वाले टैंकर चालक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दूसरा अभियुक्त टैंकर छोड़कर भाग निकला है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
भारत पेट्रोलियम के टैंकर से तेल चोरी करने के मामले में टैंकर चालक हुआ गिरफ्तार

By

Published : Jan 31, 2021, 2:26 PM IST

कालवाड़ (जयपुर). जोबनेर थाना पुलिस और डीएसपी की टीम ने कार्रवाई करते हुए भारत पेट्रोलियम के टैंकर से तेल चोरी करने के मामले में टैंकर चालक को गिरफ्तार किया है. वहीं जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि डीएसपी टीम के हेमराज मीणा ने मुखबिर की सूचना पर जोबनेर और आसलपुर के बीच में एक भारत पेट्रोलियम के टैंकर से डीजल चोरी होने की सूचना मिली.

जिसके बाद डीएसपी टीम ने कार्रवाई करते हुए जोबनेर थानाधिकारी हितेश खांडल और डीएसपी की टीम ने टैंकर से तेल चोरी कर रहे हैं अभियुक्त को गिरफ्तार किया. वहीं एक अभियुक्त टैंकर छोड़कर भाग निकला. गिरफ्तार युवक टैंकर का चालक बताया जा रहा है. इसके साथ ही एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि एक निजी कॉलेज के पास मकान की आड़ में तेल चोरी का धंधा चल रहा था. जिसमें अभियुक्त के पास से एक मोटरसाइकिल के साथ ही काफी संख्या में मकान के अंदर खाली ड्रम भी पाए गए. वही एक ड्रम के अंदर करीबन 50 लीटर डीजल भी मिला, जो टैंकर से निकालकर खाली ड्रम में भरा गया था.

यह भी पढ़ें:निकाय चुनाव परिणामः कौन कहां से जीता, किसको मिली मात, ईटीवी भारत पर पल-पल की अपडेट

मौके से फरार हुए व्यक्तियों से मिले डीजल टैंकर के ट्रक में अवैध तरीके से लाए जा रहा मादक पदार्थ भी बरामद हुआ. फिलहाल इस मामले में डीएसपी और जोबनेर थानाधिकारी हितेश खांडल ने गिरफ्तार आरोपी से भी कड़ी पूछताछ कर रहे हैं. वहीं गिरफ्तार आरोपी से टैंकर और डीजल बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details