जयपुर. राजधानी के विश्व प्रसिद्ध आमेर महल में साउथ की फिल्म 'बांद्रा' की शूटिंग चल रही है. अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और अभिनेता दिलीप फिल्म की शूटिंग कर रहे (Tamanna Bhatia movie shooting in Jaipur) हैं. शूटिंग में सजे-धजे हाथी और घोड़े नजर आ रहे हैं. मंगलवार से शुरू हुई फिल्म की शूटिंग गुरुवार तक जारी रहेगी.
आमेर महल के जलेब चौक में बुधवार को हाथी घोड़े सजे-धजे नजर आए. पर्यटकों के लिए यह काफी रोमांचित करने वाला दृश्य रहा. काफी संख्या में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली. हालांकि पर्यटकों को शूटिंग स्थल से दूर रखा गया. शूटिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं. आमेर महल प्रशासन की ओर से भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. आमेर महल के विभिन्न हिस्सों में फिल्म के दृश्य फिल्माए जा रहे हैं.