राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तमन्ना भाटिया और दिलीप आमेर महल में कर हरे 'बांद्रा'​ फिल्म की शूटिंग, सजे-धजे हाथी-घोड़े आए नजर - Bandra Movie star cast in Jaipur

फिल्म स्टार तमन्ना भाटिया और अभिनेता दिलीप जयपुर के आमेर महल में अपनी अपकमिंग साउथ फिल्म 'बांद्रा' की शूटिंग कर रहे (South movie Bandra Shooting in Jaipur) हैं. शूटिंग मंगलवार को शुरू हुई. आमेर महल का ये शूट शेड्यूल गुरुवार तक चलेगा. शूटिंग के दौरान महल में हाथी-घोड़े सजे-धजे नजर आए.

Tamanna Bhatia and Dileep South movie Bandra Shooting in Jaipur
तमन्ना भाटिया और दिलीप आमेर महल में कर हरे 'बांद्रा'​ फिल्म की शूटिंग, सजे-धजे हाथी-घोड़े आए नजर

By

Published : Dec 14, 2022, 9:53 PM IST

जयपुर. राजधानी के विश्व प्रसिद्ध आमेर महल में साउथ की फिल्म 'बांद्रा' की शूटिंग चल रही है. अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और अभिनेता दिलीप फिल्म की शूटिंग कर रहे (Tamanna Bhatia movie shooting in Jaipur) हैं. शूटिंग में सजे-धजे हाथी और घोड़े नजर आ रहे हैं. मंगलवार से शुरू हुई फिल्म की शूटिंग गुरुवार तक जारी रहेगी.

आमेर महल के जलेब चौक में बुधवार को हाथी घोड़े सजे-धजे नजर आए. पर्यटकों के लिए यह काफी रोमांचित करने वाला दृश्य रहा. काफी संख्या में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली. हालांकि पर्यटकों को शूटिंग स्थल से दूर रखा गया. शूटिंग के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं. आमेर महल प्रशासन की ओर से भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. आमेर महल के विभिन्न हिस्सों में फिल्म के दृश्य फिल्माए जा रहे हैं.

पढ़ें:राजस्थान बनेगा मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट, प्रदेश के सभी स्मारकों और लोकेशन पर फिल्म शूटिंग की नहीं ली जाएगी फीस

जैसे ही लोगों को पता चला कि साउथ की फिल्म की शूटिंग चल रही है और अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और अभिनेता दिलीप यहां पर मौजूद हैं, तो पर्यटक भी दृश्यों को देखने के लिए उत्साहित नजर आए. आमेर महल के जलेब चौक से लेकर मानसिंह महल, दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास और अन्य हिस्सों में फिल्म के दृश्य शूट किए जा रहे हैं. इस दौरान पर्यटकों के लिए अलग व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि शूटिंग के बीच में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details