राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएमओ में बेरोजगारों की 20 सूत्री मांगों को लेकर हुई वार्ता, सरदार शहर में निकालेंगे बेरोजगार रैली - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

सीएमओ में बेरोजगारों और अधिकारियों के बीच (Negotiations between the unemployed and officials) में वार्ता हुई. करीब 1 घंटे चली बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी है. उपेन यादव ने बताया कि प्रदेश के चिकित्सा महकमे में लंबित भर्तियों को लेकर जल्द मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव कुलदीप रांका ने अधिकारियों की मीटिंग लेने की बात कही है. उन्होंने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि यदि धोखा होता है तो दोबारा सड़कों पर उतरेंगे.

demands of unemployed,  CMO held demands talks
सीएमओ में बेरोजगारों की 20 सूत्री मांगों को लेकर हुई वार्ता.

By

Published : Nov 15, 2022, 8:27 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 12:31 AM IST

जयपुर.सीएमओ में मंगलवार को बेरोजगारों और अधिकारियों की फेस टू फेस वार्ता हुई. जिसमें (talks on 20 point demands) बेरोजगारों की 20 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव कुलदीप रांका ने प्रदेश के चिकित्सा महकमे में लंबित भर्तियों को लेकर जल्द अधिकारियों की मीटिंग लेने का आश्वासन दिया है. साथ ही पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग से जुड़ी मांगों को लेकर अधिकारियों की मीटिंग लेने का आश्वासन दिया.

इसके बाद बेरोजगारों से दोबारा वार्ता के करने की बात कही है. हालांकि अधिकारियों से मिले आश्वासन के बावजूद बेरोजगार दूसरे दौर की वार्ता से पहले 20 नवंबर को सरदारशहर चूरू में बेरोजगार रैली निकालेंगे. बेरोजगारों ने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि यदि धोखा होता है तो दोबारा सड़कों पर उतरेंगे. गुजरात में 38 दिन तक सत्याग्रह करने वाले बेरोजगारों की 20 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को सुनवाई हुई. बेरोजगारों का 7 सदस्य प्रतिनिधि मंडल बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में सीएमओ पहुंचा. यहां मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव कुलदीप रांका, सचिव आरती डोगरा और संयुक्त सचिव ललित गुप्ता से बेरोजगारों की 1 घंटे 10 मिनट तक चली वार्ता में कई मांगों पर सहमति भी बनी.

सीएमओ में बेरोजगारों की 20 सूत्री मांगों को लेकर हुई वार्ता.

पढ़ेंः 37 दिन बाद बेरोजगारों की गुजरात में हुई मुख्यमंत्री से मुलाकात, आंदोलन स्थगित, कल सीएमओ में होगी बैठक

वार्ता के बाद उपेन यादव ने बताया कि प्रदेश के चिकित्सा महकमे में लंबित भर्तियों को लेकर जल्द मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव कुलदीप रांका अधिकारियों की मीटिंग लेने की बात कही है. इसके बाद पंचायती राज विभाग और फिर शिक्षा विभाग से जुड़ी मांगों को लेकर अधिकारियों की मीटिंग लेंगे. फिर बेरोजगारों से दोबारा वार्ता की जाएगी. हालांकि बेरोजगारों ने फैसला लिया है कि जब तक दूसरे दौर की वार्ता नहीं हो जाती, तब तक बेरोजगारों का संघर्ष नहीं रुकेगा. उपेन यादव ने बताया कि फिलहाल बेरोजगारों का आंदोलन खत्म नहीं बल्कि स्थगित किया गया है. 20 नवंबर को सरदारशहर चूरू में युवा बेरोजगार रैली निकालेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद बेरोजगार गुजरात से राजस्थान लौटे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी 20 सूत्री मांगों पर जिस तरह आज सकारात्मक वार्ता हुई है, उससे उम्मीद है कई मांग पूरी होंगी और युवाओं के साथ न्याय होगा. लेकिन उन्होंने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि यदि धोखा होता है तो दोबारा सड़कों पर उतरेंगे.

Last Updated : Nov 16, 2022, 12:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details