जयपुर.सीएमओ में मंगलवार को बेरोजगारों और अधिकारियों की फेस टू फेस वार्ता हुई. जिसमें (talks on 20 point demands) बेरोजगारों की 20 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव कुलदीप रांका ने प्रदेश के चिकित्सा महकमे में लंबित भर्तियों को लेकर जल्द अधिकारियों की मीटिंग लेने का आश्वासन दिया है. साथ ही पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग से जुड़ी मांगों को लेकर अधिकारियों की मीटिंग लेने का आश्वासन दिया.
इसके बाद बेरोजगारों से दोबारा वार्ता के करने की बात कही है. हालांकि अधिकारियों से मिले आश्वासन के बावजूद बेरोजगार दूसरे दौर की वार्ता से पहले 20 नवंबर को सरदारशहर चूरू में बेरोजगार रैली निकालेंगे. बेरोजगारों ने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि यदि धोखा होता है तो दोबारा सड़कों पर उतरेंगे. गुजरात में 38 दिन तक सत्याग्रह करने वाले बेरोजगारों की 20 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को सुनवाई हुई. बेरोजगारों का 7 सदस्य प्रतिनिधि मंडल बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में सीएमओ पहुंचा. यहां मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव कुलदीप रांका, सचिव आरती डोगरा और संयुक्त सचिव ललित गुप्ता से बेरोजगारों की 1 घंटे 10 मिनट तक चली वार्ता में कई मांगों पर सहमति भी बनी.