जयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के पदभार ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अनुपस्थिति सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है. जिसे पार्टी के अंदर गुटबाजी के रूप में भी देखा जा रहा है.
वसुंधरा राजे की नाराजगी को लेकर बोले सतीश पूनिया का बयान वहीं, सतीश पूनिया ने भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि 'हमारे यहां ना खाता ना बही जो संगठन बोले वही सही'. इसके साथ ही पूनिया ने स्पष्ट कर दिया है कि बीजेपी में विचार और संगठन बड़ा है ना कि उसमें व्यक्ति.
पढ़ें:उदयपुर में नहीं थम रही चोरी की वारदात, पुलिस बनी मूकदर्शक
इस दौरान पूनिया ने कहा कि हम भाजपा पार्टी को परिवार की तरह चलाते हैं और वसुंधरा राजे भी इस परिवार की सम्मानित सदस्य हैं. उनके अनुसार वसुंधरा राजे जी का मान और सम्मान पार्टी, राजस्थान और हिंदुस्तान में हमेशा अच्छी तरह ही रहेगा और उनकी भूमिका भी सकारात्मक रहेगी.
साथ ही पूनिया ने प्रदेश कांग्रेस और सरकार में चल रही गुटबाजी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि गुटबाजी तो कांग्रेस में है. जहां एक मंच पर ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच वाक युद्ध शुरू हो जाता है. इस दौरान उन्होंने सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल का हाल ही में आए बयान का भी जिक्र किया.