जयपुर. राजधानी में माली 'सैनी' समाज युवा एकता समिति की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह को आयोजित किया गया. बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं, सरकारी नौकरियों में चयनित कर्मचारियों और विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाले समाज के लोगों का भी सम्मान किया गया.
माली 'सैनी' समाज की ओर से किया गया प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित समारोह में सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी और कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज सहित समाज के कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की. माली समाज युवा एकता समिति के अध्यक्ष अमित सैनी ने बताया कि माली सैनी समाज का युवा एकता समिति सांगानेर के तत्वाधान में 8 वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया है.
यह भी पढ़ें- जयपुर के व्यावसायी को 'हनी ट्रैप' करने वाली शातिर महिला खुद आई पुलिस के शिकंजे में
विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही समाज के छात्र-छात्राओं का सरकारी नौकरियों में चयन होने और किसी भी बड़े अचीवमेंट के लिए मंच पर उनका सम्मान किया गया है. प्रतिभा सम्मान समारोह में कांग्रेस और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए.
समाज के छात्र-छात्राओं को उत्साहित करने के उद्देश्य से समारोह का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है. उन्होंने बताया कि पढ़ाई करने में असक्षम छात्रों की मदद भी समाज के संगठनों की ओर से की जाती है.