सवाई मानसिंह स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक का नए सिरे से होगा निर्माण जयपुर. खिलाड़ियों के लिए मंगलवार को राहत भरी खबर सामने आई है. सवाई मानसिंह स्टेडियम में जर्जर हालत में पहुंच चुके सिंथेटिक ट्रैक का फिर से निर्माण करवाया जाएगा. ईटीवी भारत ने स्टेडियम में स्थित सिंथेटिक ट्रैक की बदहाली का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था, जिसके बाद अब खेल परिषद 2 फरवरी से इसका निर्माण करेगा. इससे एथलेटिक्स से जुड़े खिलाड़ियों को सबसे अधिक फायदा होगा.
राज्य सरकार ने हाल ही में प्रदेश में ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया था. सरकार खेलों से जुड़े आयोजन के बड़े-बड़े वादे कर रही थी, लेकिन खिलाड़ियों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी बनी हुई है. ईटीवी भारत ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया. उसके बाद खेल परिषद ने नए सिरे से एथलेटिक ट्रैक को तैयार करने की बात कही है.
पढ़ें:SMS Stadium : 5 साल बीते लेकिन नहीं शुरू हो सका स्विमिंग पूल, सिंथेटिक ट्रैक भी हुआ बदहाल
खेल परिषद के मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया ने बताया कि एथलेटिक ट्रैक का काम 2 फरवरी से शुरू कर दिया जाएगा. पूनिया ने बताया कि एथलेटिक ट्रैक पिंक कलर में तैयार करवाया जाएगा. साथ ही बैठने के लिए दर्शक दीर्घा भी बनाई जाएगी. इसके अलावा स्टेडियम में दो मंजिला वेट ट्रेनिंग और जिम का निर्माण भी खेल परिषद की तरफ से करवाया जाएगा. इस ट्रैक का निर्माण करोड़ों रुपए की लागत से किया जाएगा.
सिंथेटिक ट्रैक बदहाल: सवाई मानसिंह स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हर दिन अभ्यास करने पहुंच रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से सिंथेटिक ट्रैक पूरी तरह से उखड़ चुका था. इसे लेकर बजट भी करीब 1 साल पहले जारी किया गया था. इसके बावजूद सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका था. कई बार खराब सिंथेटिक ट्रैक पर अभ्यास के दौरान खिलाड़ियों को इंजरी का सामना करना पड़ता है. हालांकि अब जल्द ही एथलेटिक से जुड़े खिलाड़ियों को नई सिंथेटिक ट्रैक की सौगात मिलेगी.