राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RU में हुई सिंडिकेट की बैठक... बजट, एम्पेट और पेंशन रहा अहम मुद्दा - राजस्थान विश्वविद्यालय

राजस्थान विश्विद्यालय में लंबे समय बाद सिंडिकेट की विशेष बैठक बुलाई गई. सिंडिकेट की बैठक में 3 अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. जिसमें पहला मुद्दा यूनिवर्सिटी के बजट को लेकर था. विश्वविद्यालय में अगले एक माह के सभी जरूरी और इमरजेंसी काम विशेष लेखानुदान से पूरे किए जाएंगे, इसके लिए यूनिवर्सिटी की सिंडीकेट सदस्यों से सहमति सोमवार को मिल गई है.

RU में हुई सिंडिकेट की बैठक

By

Published : Jul 2, 2019, 12:10 AM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद राजस्थान विश्विद्यालय में कुलपति आरके कोठारी की अध्यक्षता में सोमवार को सिंडिकेट की अहम बैठक बुलाई गई थी. असल में यह सहमति फिलहाल फाइनेंस कमेटी के गठन नहीं होने के कारण ली गई है. हालांकि कुलपति कोठारी का कहना है कि फाइनेंस कमेटी के लिए सिंडीकेट सदस्यों को शामिल किया गया है. बजट को सिंडिकेट की अगली बैठक में पारित किया जाएगा.

RU में हुई सिंडिकेट की बैठक

उन्होंने बताया कि सिंडिकेट की बैठक में आज 3 मुख्य एजेंडे रखे गए. इसके अलावा कुछ टेबल एजेंडे भी शामिल किए गए. बैठक का मुख्य एजेंडा विश्वविद्यालय का बजट पास करने, 2004 से पहले के शिक्षकों व कर्मचारियों को कोर्ट के आदेशानुसार पेंशन देने व एम्पेट करवाने का प्रस्ताव शामिल किया गया. मीटिंग में इन एजेंडों पर चर्चा करने के बाद बजट पास नहीं करके एक महीने के लिए लेखानुदान पारित किया गया.

वहीं 2004 से पहले के कर्मचारी को पेंशन देने के एजेंडे को कोर्ट के आदेशानुसार पास कर दिया गया. एम्पेट करवाने का प्रस्ताव भी पास कर दिया गया. कुलपति ने स्पष्ट किया कि एम्पेट का नोटिफिकेशन जल्द जारी करके परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी. वहीं टेबल एजेंडे में संविदा कर्मचारियों की मांगों, विश्वविद्यालय की नई लाइब्रेरी का नामांकन बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर किए जाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई.

बैठक में सरकार की ओर से मनोनीत विधायक मुरारी लाल मीणा और अमीन कागजी शामिल हुए. जिनमें अमीन कागजी को स्पोर्ट्स काउंसिल का अध्यक्ष भी बनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details