जयपुर. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद राजस्थान विश्विद्यालय में कुलपति आरके कोठारी की अध्यक्षता में सोमवार को सिंडिकेट की अहम बैठक बुलाई गई थी. असल में यह सहमति फिलहाल फाइनेंस कमेटी के गठन नहीं होने के कारण ली गई है. हालांकि कुलपति कोठारी का कहना है कि फाइनेंस कमेटी के लिए सिंडीकेट सदस्यों को शामिल किया गया है. बजट को सिंडिकेट की अगली बैठक में पारित किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि सिंडिकेट की बैठक में आज 3 मुख्य एजेंडे रखे गए. इसके अलावा कुछ टेबल एजेंडे भी शामिल किए गए. बैठक का मुख्य एजेंडा विश्वविद्यालय का बजट पास करने, 2004 से पहले के शिक्षकों व कर्मचारियों को कोर्ट के आदेशानुसार पेंशन देने व एम्पेट करवाने का प्रस्ताव शामिल किया गया. मीटिंग में इन एजेंडों पर चर्चा करने के बाद बजट पास नहीं करके एक महीने के लिए लेखानुदान पारित किया गया.