राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Ramgarh Municipality : नवगठित रामगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की घोषणा, स्वायत्त विभाग ने जारी किया आदेश

अलवर जिले के रामगढ़ ग्राम पंचायत को हाल ही नगर पालिका बनाया गया (Ramgarh Municipality in Alwar) है. जहां के निर्वाचित सरपंच रामगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष होंगे और पीपरोली गांव के सरपंच उपाध्यक्ष बनेंगे. इसके संबंध में स्वायत्त विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी किया है.

Ramgarh Municipality
स्वायत्त शासन विभाग

By

Published : Oct 28, 2022, 4:06 PM IST

जयपुर.अलवर जिले में हाल ही में रामगढ़ ग्राम पंचायत को नगर पालिका बनाया (Ramgarh Municipality in Alwar) गया. जहां के निर्वाचित सरपंच अब रामगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष और ग्राम पंचायत पीपरोली के निर्वाचित सरपंच उपाध्यक्ष होंगे. इसके अलावा रामगढ़ नगर पालिका में शामिल की गई ग्राम पंचायतों के वार्ड पंच नवगठित नगरपालिका के वार्ड सदस्य होंगे. इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी किया.

स्वायत्त शासन विभाग ने बीते दिनों रामगढ़ को चतुर्थ श्रेणी नगर पालिका घोषित करते हुए अधिसूचना जारी की थी. अधिसूचना के अनुसार नई नगर पालिका कस्बा पंचायत रामगढ़ में राजस्व ग्राम रामगढ़, ग्राम पंचायत खेड़ी के राजस्व ग्राम खेड़ी और डोली, ग्राम पंचायत दोहली के राजस्व ग्राम बड़द, दोहली, सरहेटा, बाघोडी और यादव नगर को शामिल किया गया है. इसी तरह ग्राम पंचायत ललावंडी के राजस्व गांव पूंठी, ग्राम पंचायत निवाली के राजस्व ग्राम निवाली, सोनागढ़ और ग्राम पंचायत पिपरोली के राजस्व गांव नंगला बलैया, पिपरोली, गोहा और राजस्व गांव चौकी को नगरपालिका क्षेत्र में सम्मिलित किए जाने की अधिसूचना जारी हुई थी.

पढ़ें:New Municipality : अलवर जिले में नई नगर पालिका का गठन, स्वायत्त विभाग ने अधिसूचना जारी की

रामगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में शामिल ग्राम पंचायतों और उनसे संबंध राजस्व गांवों को सम्मिलित किए जाने को लेकर क्षेत्रीय लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आई. संबंधित सरपंच और राजनीति से जुड़े लोग इसे अपने नफा-नुकसान का आंकलन कर प्रतिक्रिया दे रहे थे. हालांकि, अब नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चेहरा साफ होने के बाद इस चर्चा पर रोक लग गई है.

बता दें, स्थानीय निकाय निदेशालय ने प्रदेश में नगर पालिका के गठन के लिए पिछले साल नए मापदंड को तय किए थे. जिसमें जनसंख्या, प्रति व्यक्ति आय, आजीविका और दूसरे मानक शामिल किए गए थे. इन मानकों के आधार पर राज्य सरकार की ओर से राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अब तक 44 नई नगर पालिकाओं का गठन किया जा चुका है, जिससे प्रदेश में 240 नगरीय निकाय हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details