जयपुर.अलवर जिले में हाल ही में रामगढ़ ग्राम पंचायत को नगर पालिका बनाया (Ramgarh Municipality in Alwar) गया. जहां के निर्वाचित सरपंच अब रामगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष और ग्राम पंचायत पीपरोली के निर्वाचित सरपंच उपाध्यक्ष होंगे. इसके अलावा रामगढ़ नगर पालिका में शामिल की गई ग्राम पंचायतों के वार्ड पंच नवगठित नगरपालिका के वार्ड सदस्य होंगे. इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी किया.
स्वायत्त शासन विभाग ने बीते दिनों रामगढ़ को चतुर्थ श्रेणी नगर पालिका घोषित करते हुए अधिसूचना जारी की थी. अधिसूचना के अनुसार नई नगर पालिका कस्बा पंचायत रामगढ़ में राजस्व ग्राम रामगढ़, ग्राम पंचायत खेड़ी के राजस्व ग्राम खेड़ी और डोली, ग्राम पंचायत दोहली के राजस्व ग्राम बड़द, दोहली, सरहेटा, बाघोडी और यादव नगर को शामिल किया गया है. इसी तरह ग्राम पंचायत ललावंडी के राजस्व गांव पूंठी, ग्राम पंचायत निवाली के राजस्व ग्राम निवाली, सोनागढ़ और ग्राम पंचायत पिपरोली के राजस्व गांव नंगला बलैया, पिपरोली, गोहा और राजस्व गांव चौकी को नगरपालिका क्षेत्र में सम्मिलित किए जाने की अधिसूचना जारी हुई थी.