राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर सेंट्रल जेल में मिला संदिग्ध पार्सल पैकेट, दो मोबाइल और धूम्रपान सामग्री बरामद - banned stuff in Jaipur central jail

जयपुर सेंट्रल जेल में संदिग्ध पार्सल पैकेट मिला है. इसमें से दो मोबाइल सहित धूम्रपान सामग्री बरामद हुई है.

suspicious parcel caught in Jaipur central Jail
जयपुर सेंट्रल जेल में मिला संदिग्ध पार्सल पैकेट, दो मोबाइल और धूम्रपान सामग्री बरामद

By

Published : Aug 5, 2023, 6:58 PM IST

जयपुर. प्रदेश की जेलो में मोबाइल और मादक पदार्थों के साथ अन्य प्रतिबंधित सामग्रियां मिलने के मामले थमन का नाम नहीं ले रहे हैं. राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल में संदिग्ध पार्सल पैकेट मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही जेल अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों के सामने पैकेट को खोल कर चेक किया गया, तो उसमें दो मोबाइल फोन और धूम्रपान सामग्री बरामद हुई. जेल प्रहरी देशराज मीणा ने लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है. शुक्रवार को पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जेल प्रहरी देशराज मीणा की रिपोर्ट के अनुसार पार्सल पैकेट को खोलकर देखा तो उसमें दो मोबाइल फोन, बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू बरामद हुए हैं. जेल परिसर में प्रतिबंधित सामग्री मिलने की सूचना लालकोठी थाने में दी गई. प्रारंभिक जांच में सामने आया है इस जेल परिसर में आसपास कई ऊंची बिल्डिंग है, जहां जेल में बंद किसी भी कैदी के पास यह पैकेट पहुंचाया जाना था, लेकिन कैदी तक पहुंचने से पहले ही जेल प्रशासन ने लावारिश हालत में पैकेट को बरामद कर लिया. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह पार्सल किसने फेंका था और किन कैदियों के लिए फेंका गया था. जेल परिसर के आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

पढ़ें:महिला जेल में दो पैकेट में मिले तीन मोबाइल, जेल प्रशासन ने दर्ज कराया मुकदमा

लाल कोठी थाना पुलिस के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है कि 4 अगस्त को जेल के बाहर से कुछ बदमाशों की ओर से एक पार्सल पैकेट फेंका गया था. सुबह के समय जेल परिसर में लावारिस हालत में पार्सल पड़ा देखकर जेल प्रहरी ने जेल अधिकारियों को सूचना दी. जेल अधिकारियों के सामने पार्सल को खोला गया, तो उसमें 2 मोबाइल फोन, 3 चार्जर की लीड, सिगरेट के 4 पैकेट, 20 बंडल बीड़ी, तंबाकू समेत अन्य धूम्रपान सामग्री बरामद हुई. पुलिस के अनुसार कैदियों की डिमांड पर पार्सल को फेंका गया था. जेल की दीवार के ऊपर से पार्सल फेंकने वाले लोगों की भी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details