जयपुर. शहर में दो महिलाओं की संदिग्ध मौत पर थाने में मामला दर्ज हुआ है. जयपुर के प्रतापनगर इलाके में बेटी की चाहत में बहु से प्रताड़ित करने का मामला दर्ज हुआ है. महिला की मौत के बाद पिता ने बेटी के ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़े.चूरूः चाइनीज मांझे से युवक का कटा गला, प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से हो रही बिक्री
पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक बेटी रंजना की करीब 12 साल पहले प्रताप नगर निवासी रामअवतार मीणा से शादी हुई थी. जिसके बाद मृतका के 4 बेटियां हुई. लेकिन बेटे की चाहत में महिला को प्रताड़ित किया जा रहा था. इसके बाद जब नए साल पर पिता ने बेटी से मिलने गया तो बेटी मृत अवस्था में पड़ी हुई मिली. जिसके बाद पिता ने प्रताप नगर थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है. वहीं एक तरफ सदर थाना इलाके में एक महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है.
बता दें कि माता ने सदर थाने में बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता की रिपोर्ट के मुताबिक बेटी पायल की शादी ग्वालियर निवासी सोनू के साथ हुई थी. ये 2 साल पहले जयपुर में शादी करके आए थे और यहीं रह रहे थे. जानकारी के अनूसार सोनू और उसके परिजन पायल को प्रताड़ित कर रहे थे.
पढ़े.प्रदेश में Bird flu की दस्तक के बाद भीलवाड़ा वन विभाग ने जारी की Advisory
जिसकी जानकारी मृतक ने पीहर पक्ष को दी थी. इसके बाद प्रताड़ना से परेशान होकर बेटी ने सुसाइड कर लिया. पुलिस के मुताबिक दोनों की 2 साल पहले लव मैरिज शादी हुई थी और ये सदर थाना इलाके में रह रहे थे. जिसके बाद महिला ने सुसाइड कर लिया.
फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुला कर साक्ष्य जुटाए हैं. वहीं परिजनों से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस दोनों ही मामलों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.