जयपुर.राजधानी के करधनी थाना इलाके में खोरा बीसल पुलिस चौकी पर एक संदिग्ध ने पूछताछ कर रहे कॉन्स्टेबल पर जानलेवा हमला कर डाला. कॉन्स्टेबल को खाई में धक्का देकर वह मौके से फरार हो गया. अस्पताल में इलाज करा रहे पुलिस कांस्टेबल के पर्चा बयान के आधार पर करधनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच अधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि खोरा बीसल चौकी में एक परिवादी ने कन्हैयालाल बंसीवाल नामक व्यक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का परिवाद दर्ज कराया था. परिवाद की जांच चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल रामेश्वर लाल कर रहे हैं. पूछताछ के लिए कन्हैयालाल को कॉन्स्टेबल शीशराम अपने साथ लाए. इसके बाद कॉन्स्टेबल रामेश्वर लाल ने कन्हैयालाल से पूछताछ शुरू की तो कन्हैयालाल ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया.
Attack on Jaipur police constable - कॉन्स्टेबल को खाई में धक्का देकर फरार हुआ संदिग्ध, पूछताछ के लिए लाए थे - Etv Bharat Rajasthan News
गाली-गलौज के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस चौकी में लाए एक संदिग्ध ने फरार होने के लिए कॉन्स्टेबल पर हमला किया (Attack on Jaipur police constable) और खाई में धक्का देकर भाग निकला.
पढ़ें-Knife Attack In Jail: खुला बंदी शिविर में भिड़े दो कैदी, चाकू से कर दिया जानलेवा हमला
चौकी से भागने के लिए किया कांस्टेबल पर जानलेवा हमला- बाथरूम जाने का बहाना कर कन्हैयालाल पुलिस चौकी के पीछे की ओर भागने लगा. यह देखकर कॉन्स्टेबल रामेश्वर लाल उसके पीछे भागा. जिसपर कन्हैयालाल ने एक बड़ा पत्थर उठाकर कांस्टेबल रामेश्वर लाल के सिर पर दे मारा. लहूलुहान होने के बावजूद रामेश्वर लाल ने कन्हैयालाल को पकड़ने का पूरा प्रयास किया और उसकी जैकेट को पकड़ लिया. लेकिन कन्हैयालाल जैकेट में से खुद को बाहर निकालकर और रामेश्वर लाल को चौकी के पीछे स्थित खाई में धक्का देकर मौके से फरार हो गया. इस दौरान चौकी पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने खाई में गिरे हुए कॉन्स्टेबल रामेश्वर लाल को बाहर निकाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. कन्हैयालाल को गिरफ्तार करने के लिए जब पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी तो वह वहां से फरार मिला. फिलहाल कांस्टेबल रामेश्वर लाल का अस्पताल में इलाज जारी है और उसके पर्चा बयान के आधार पर कन्हैयालाल के खिलाफ जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश करना शुरू किया गया है.