जयपुर. दीपावली के अगले दिन सूर्यग्रहण (Solar Eclipse in India) होगा. सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से नहीं देखे. क्योंकि सूर्य ग्रहण को खाली आंखों से देखने से नुकसान हो सकता है. इससे अंधापन भी हो सकता है. 25 अक्टूबर 2022 (3 कार्तिक, शक संवत 1944) दिवाली के अगले दिन को आंशिक सूर्य ग्रहण घटित होगा. भारत में सूर्यास्त के पहले अपराहन में सूर्य ग्रहण आरम्भ होगा. इसे अधिकांश स्थानों से देखा जा सकेगा. हांलाकि ग्रहण अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह और उत्तर-पूर्व भारत के कुछ स्थानों से दिखाई नहीं देगा. जिनमें आइजॉल, डिब्रुगड, इम्फाल, इटानगर, कोहिमा, सिबसागर, सिलचर, तामलोंग से दृश्य नहीं होगा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक ग्रहण का अंत भारत में दृश्य नहीं होगा क्योंकि वह सूर्यास्त के उपरांत भी जारी रहेगा. भारत में उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में अधिकतम ग्रहण के समय सूर्य पर चंद्रमा की ओर आच्छादन लगभग 40 से 50 प्रतिशत के बीच होगा. देश के अन्य हिस्सों में आच्छादन का प्रतिशत उपरोक्त मान से कम होगा. दिल्ली और मुम्बई में अधिकतम ग्रहण के समय चंद्रमा की ओर सूर्य के आच्छादन का प्रतिशत क्रमशः 44 प्रतिशत और 24 प्रतिशत के लगभग होगा. ग्रहण की अवधि प्रारम्भ से लेकर सूर्यास्त के समय तक दिल्ली और मुम्बई में क्रमश: 1 घंटे 13 मिनट और 1 घंटे 19 मिनट की होगी. चेन्नई और कोलकाता में ग्रहण की अवधि प्रारम्भ से लेकर सूर्यास्त के समय तक क्रमश: 31 मिनट और 12 मिनट की होगी.
पढ़ें:Dhanteras 2022 : इस मुहूर्त में करें पूजा, पूरी होगी हर मनोकामना..