जयपुर.राजस्थान के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है. इसका सबसे अधिक नुकसान किसानों को झेलना पड़ा है. बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलें खराब हुईं हैं. आगामी दो दिनों तक राज्य में मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर कृषि विभाग ने रविवार को विभाग के अधिकारियों को 72 घंटे में फसल खराबे से जुड़ी तमाम जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं.
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि प्रदेश में बारिश के बाद फसल खराब होने की जानकारी मिली है. खासकर उदयपुर संभाग में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इसमें चित्तौड़, सिरोही, पाली क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. ऐसे में फसलों के हुए नुकसान को लेकर विभाग के अधिकारियों को निर्धारित मापदंडों के तहत गिरदावरी करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा सभी कृषि पर्यवेक्षकों, बीमा कंपनी के अधिकारियों और राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे गांव-गांव जाकर फसलों से जुड़े नुकसान को लेकर जानकारी एकत्रित करें. किसानों के खेतों पर जाकर मौका स्थिति की रिपोर्ट पेश करें ताकि जल्द से जल्द किसानों को राहत दी जा सके.
पढ़ें. Potato Crops damaged : आलू की फसल को नुकसान पहुंचा रहा पाला, घटेगी पैदावार
कटारिया का कहना है कि राज्य में मौसम की विपरीत परिस्थितियों के कारण हुए फसल नुकसान की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत भरपाई के लिए बीमित काश्तकारों (जिनकी फसलों का बीमा हुआ है) को 72 घंटे के भीतर संबंधित जिले में कार्यरत बीमा कंपनी को खराबे की सूचना देना जरूरी है. कृषि आयुक्त कानाराम ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत ओलावृष्टि व जलभराव के कारण बीमित फसल में नुकसान होने पर किसान को व्यक्तिगत आधार पर बीमा आवरण उपलब्ध कराया गया है.