जयपुर.बीते दिनों हुई पथराव की घटनाओं को देखते हुए जयपुर पुलिस अब ड्रोन के माध्यम से संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी रख रही है. वहीं रामगंज, गलता गेट, सुभाष चौक, कोतवाली और लाल कोठी थाना इलाके में हुई पथराव की घटना के दौरान भी ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी गई और उस दौरान कुछ लोगों को भी पुलिस ने चिन्हित किया है. जिन लोगों ने अपने घरों की छत पर पत्थर इकट्ठा करके रख रखे हैं उन्हें भी ड्रोन के माध्यम से चिन्हित किया गया है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष चालके का कहना है कि ड्रोन के माध्यम से उन घरों और घर में रहने वाले लोगों को चिन्हित किया गया है जो लोग छतों पर पत्थर इकट्ठा करके रखते हैं. हालांकि संवेदनशील इलाकों में सभी मकानों की छत पर पत्थर इकट्ठे करके रखने की बात नहीं पाई गई है और ना ही सुनियोजित तरीके से पत्थर पहले से ही इकट्ठा करके रखने की बात सामने आई है.