जयपुर. बुधवार को प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने सार्वजनिक निर्माण विभाग और जलदाय विभाग के कार्यालय में औचक निरीक्षण किया. जिसमें 60 फीसदी से अधिक कर्मचारी और अधिकारी अनुपस्थित मिलें. प्रशासनिक सुधार विभाग ने सभी गैर हाजिर कर्मचारी और अधिकारियों की रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंपी दी है.
बता दें कि प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान PWD में 196 राजपत्रित में से 133 अनुपस्थित (67.85%) और 752 अराजपत्रित में से 410 (54.27%) और PHED में 171 राजपत्रित में से 104 (60.81%) और 259 में से 143 (55.21) अराजपत्रित अनुपस्थित पाये गये. दरअसल प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम की ओर से राजधानी में पिछले एक पखवाड़े से लगातार औचक निरीक्षण अभियान जारी है, लेकिन प्रशासनिक सुधार विभाग के छापेमारी अभियान को सरकारी अधिकारी कर्मचारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
यह भी पढे़ं. मंत्रियों की गैरमौजूदगी के कारण धरे रह गए कैबिनेट के ये 4 एजेंडे, 10 पर ही हुए निर्णय