राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिगड़ी सफाई व्यवस्था पर सख्त निगमायुक्त, जिम्मेदारों को दिए नोटिस, एक CSI को निलंबित और एक SI को चार्जशीट

जयपुर शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर कमिश्नर ने अधिकारियों को नोटिस दिए. सफाई व्यवस्था में लापरवाही के चलते मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक को निलंबित किया गया. साथ ही वार्ड 148 के स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश को चार्जशीट (SI given charge sheet by Nigam Commissioner) दी.

Surprise inspection of Malviya Nagar Zone
बिगड़ी सफाई व्यवस्था पर सख्त निगमायुक्त, जिम्मेदारों को दिए नोटिस, एक CSI को निलंबित और एक SI को चार्जशीट

By

Published : Nov 4, 2022, 9:05 AM IST

जयपुर.नगर निगम में महापौर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद राजनीति सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर कमिश्नर ने अकेले मोर्चा संभालते हुए मालवीय नगर जोन का औचक निरीक्षण किया. यहां सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर मालवीय नगर जोन उपायुक्त मुकेश कुमार मूंड, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक भागचंद को कारण बताओ नोटिस दिया. वहीं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक पवन को निलम्बित (CSI suspended by Nigam Commissioner) और वार्ड 148 के स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश को चार्जशीट दी.

ग्रेटर निगम आयुक्त महेन्द्र सोनी ने बुधवार को मालवीय नगर जोन के रामनिवास गार्डन, म्यूजियम रोड, एमडी रोड के विभिन्न क्षेत्रों, शांति पथ, तुलसी सर्किल, शिवाजी मार्ग, गांधी नगर स्थित नेहरू बाल उद्यान के अन्दर और बाहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान जहां साफ-सफाई व्यवस्था सही नहीं थी, वहां मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश देकर साफ-सफाई करवाई. उन्होंने सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर मालवीय नगर जोन उपायुक्त मुकेश कुमार मूंड, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक भागचंद को कारण बताओ नोटिस, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक पवन को निलम्बित और वार्ड 148 के स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश को चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिये.

पढ़ें:सरकार के सफाई व्यवस्था के शपथ पत्र से संतुष्ठ नहीं हैं, तो लिखित में आपत्ति पेश करें न्यायमित्र-हाईकोर्ट

औचक निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने रामनिवास गार्डन और नेहरू बाल उद्यान में गंदगी और कचरा पाये जाने पर जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर नियमित साफ-सफाई व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए पाबंद किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान गंदगी एवं कचरे को देखकर सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि साफ-सफाई का कार्य नियमित रूप से करे. सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताई न बरती जाये. उन्होंने वार्ड 148 के तुलसी सर्किल शिवाजी मार्ग की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और स्वास्थ्य निरीक्षक को निर्देष दिये कि ओपन डिपो की जगह कचरा पात्र रखे. साथ ही नियमित रूप से कचरे का संधारण करने के निर्देश दिये.

पढ़ें:Jaipur Heritage mayor action: लापरवाह सफाई कर्मचारियों पर मेयर सख्त, एसआई समेत 25 निलंबित

आयुक्त सोनी ने गांधी नगर के विभिन्न क्षेत्रों की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. यहां नेहरू बाल उद्यान के अन्दर और बाहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के सख्त निर्देश दिये. उन्होंने बाल उद्यान के आस-पास निरीक्षण कर पेड़ पौधे के सूखे कचरे को तुरन्त हटवाने के सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details