जयपुर.नगर निगम में महापौर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद राजनीति सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर कमिश्नर ने अकेले मोर्चा संभालते हुए मालवीय नगर जोन का औचक निरीक्षण किया. यहां सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर मालवीय नगर जोन उपायुक्त मुकेश कुमार मूंड, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक भागचंद को कारण बताओ नोटिस दिया. वहीं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक पवन को निलम्बित (CSI suspended by Nigam Commissioner) और वार्ड 148 के स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश को चार्जशीट दी.
ग्रेटर निगम आयुक्त महेन्द्र सोनी ने बुधवार को मालवीय नगर जोन के रामनिवास गार्डन, म्यूजियम रोड, एमडी रोड के विभिन्न क्षेत्रों, शांति पथ, तुलसी सर्किल, शिवाजी मार्ग, गांधी नगर स्थित नेहरू बाल उद्यान के अन्दर और बाहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान जहां साफ-सफाई व्यवस्था सही नहीं थी, वहां मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश देकर साफ-सफाई करवाई. उन्होंने सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर मालवीय नगर जोन उपायुक्त मुकेश कुमार मूंड, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक भागचंद को कारण बताओ नोटिस, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक पवन को निलम्बित और वार्ड 148 के स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश को चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिये.