राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े : सुमन शर्मा

बीजेपी प्रवक्ता सुमन शर्मा ने गहलोत सरकार पर महिला सुरक्षा में नाकाम रहने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार के मंत्री स्वयं महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं.

सुमन शर्मा ने गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Apr 20, 2019, 9:54 PM IST

जयपुर.राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस मंत्री स्वयं महिलाओं का सम्मान नहीं करते. ऐसे में महिलाएं की सुरक्षा राजस्थान में एक गंभीर विषय बन गया है.

सुमन शर्मा ने गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

सुमन शर्मा ने जयपुर में शनिवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की. जिसमें उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से महिलाओं पर अत्याचार बढ़ने लगे हैं उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर का हवाला देते हुए कहा कि जोधपुर में महिला पर एसिड अटैक हुआ लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

वहीं प्रवक्ता सुमन शर्मा ने सीकर में दुल्हन के अपहरण के मामले का भी हवाला दिया और कहा कि जिस तरह से दुल्हन का अपहरण किया गया है वह प्रदेश में यह दर्शाता है कि सरकार अपना काम नहीं कर रही है और महिलाओं के खिलाफ है अपराधों पर अभी भी सरकार कोई गंभीर एक्शन नहीं ले पा रही है.

कांग्रेस के मंत्री नेता रहे हैं लिप्त

सुमन शर्मा ने कांग्रेस के पूर्व नेताओं पर लगे आरोपों का हवाला दिया है. शर्मा ने कहा है कि इससे पहले भी कांग्रेस के कई नेता महिलाओं के खिलाफ होने वाली प्रताड़ना में शामिल रहे हैं. कांग्रेस विधायक जोहरी लाल मीणा इसका ताजा उदाहरण हैं. महिला ने जिस विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है उसके खिलाफ अब तक एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details