राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सुखजिंदर सिंह रंधावा बोले, कर्नाटक की तर्ज पर राजस्थान में लड़ेंगे चुनाव - Sukhjinder Singh Randhawa

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि अब कर्नाटक की तर्ज पर ही राजस्थान में भी हम चुनाव लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने पार्टी नेताओं को एकजुट करने की भी (Rajasthan election on Karnataka formula) बात कही.

Rajasthan election on Karnataka formula
Rajasthan election on Karnataka formula

By

Published : May 13, 2023, 10:24 PM IST

Updated : May 13, 2023, 11:20 PM IST

सुखजिंदर सिंह रंधावा.

जयपुर.राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पंजाब के जालंधर सीट के उपचुनाव से फुर्सत पाने के बाद अब अपना पूरा फोकस राजस्थान पर करने वाले हैं. फिलहाल वे पंजाब में मशरूफ थे. ऐसे हालात में राजस्थान से जुड़े मुद्दों पर वो कोई खास ध्यान नहीं दे पा रहे थे. खास तौर पर सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा को लेकर रंधावा का प्लान अब आगामी दिनों में पता लगेगा.

रंधावा ने कहा था कि वे पंजाब में व्यस्त हैं तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पूरा फोकस कर्नाटक पर है. लिहाजा राजस्थान के मसलों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बातचीत का सिलसिला चुनावी नतीजों के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल रंधावा ने संकेत दिए हैं कि उनकी पार्टी की रणनीति राजस्थान में भी कर्नाटक की तर्ज पर तैयार होगी.

इसे भी पढ़ें - राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने का कर्नाटक की जनता ने दिया जवाबः गहलोत

राजस्थान में एकजुट होगी पार्टी - प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने भाषण दिया था. इससे बड़ी बात कुछ और हो नहीं सकती है. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी का कोई मुद्दा नहीं है, जबकि यह बात सत्य है कि महंगाई राहत शिविरों से लोगों को फायदा हो रहा है. रंधावा ने बताया कि मुफ्त इलाज और ओपीएस जैसी योजनाओं की बात कर्नाटक की जनता के बीच पहुंची थी, जिसका नतीजों में फायदा भी मिला.

राजस्थान का जिक्र करते हुए रंधावा ने कहा कि हमारे नेताओं के बीच मतभेद हैं, जिसे वो मानते भी हैं, लेकिन वो अब सभी को एकजुट कर पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि हम राजस्थान में एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे, जैसा हमने कर्नाटक में किया, वैसा ही राजस्थान में करेंगे.

Last Updated : May 13, 2023, 11:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details