जयपुर. राजस्थान विधानसभा के बाहर मंगलवार को मंत्री प्रताप सिंह और फिर पायलट समर्थक विधायक मुकेश भाकर ने सचिन पायलट के पक्ष में बयान दिया. साथ ही इन दोनों विधायकों ने एक बार फिर से विधायक दल की बैठक बुलाने की मांग का समर्थन किया है. वहीं, इनके समर्थन के बाद राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि अगर विधायकों की डिमांड हुई तो फिर से विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है. दरअसल, रंधावा ने यह बयान मंगलवार को राजधानी जयपुर में एआईसीसी के फ्रंटल संगठनों के प्रभारी के राजू के साथ प्रदेश पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक के बाद दिया.
वहीं, एआईसीसी के फ्रंटल संगठनों की बैठक में यह भी फैसला किया कि कांग्रेस SC-ST की रिजर्व 59 सीटों पर विशेष नजर रखेगी. इसके तहत पार्टी की ओर से यह तय किया गया कि प्रदेश की 34 एससी और 25 एसटी सीटों पर लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन चलाया जाएगा. इस डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत एससी-एसटी के उन नेताओं को तराशा जाएगा, जो कांग्रेस के लिए नेतृत्व कर सके और आगे आने वाले समय में चुनाव में चेहरा बन सके.
क्या फिर होगी विधायक दल की बैठक -राजस्थान में एक बार फिर से पायलट गुट की सक्रियता बढ़ गई है. ऐसा इसलिए, क्योंकि फिर से विधायक दल की बैठक बुलाने की मांग को हवा दी जा रही है. यही वजह है कि पायलट समर्थक विधायकों की आक्रामकता उनके बयानों में साफ तौर पर झलक रही है. वहीं, रही सही कसर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रंधावा ने पूरी कर दी. मंगलवार को रंधावा ने कहा कि अगर विधायकों की मांग हुई तो फिर से विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है.