राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Congress Controversy : सुखजिंदर रंधावा बोले- दिल्ली की मीटिंग में सचिन पायलट भी होंगे शामिल, नहीं हो किसी को शक - Sachin Pilot Ultimatum to Gehlot Government

दिल्ली में 26 मई को कांग्रेस की अहम बैठक होने जा रही है, जहां चुनावी राज्यों को लेकर चर्चा होगी. इस बैठक में सचिन पायलट के शामिल होने को लेकर संशय बना हुआ है. इस बीच गुरुवार को राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने बड़ी बात कह दी. खुद सुनिए, क्या कहा...

Sukhjinder Singh Randhawa on Delhi Meeting
प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा

By

Published : May 25, 2023, 3:59 PM IST

दिल्ली की मीटिंग में सचिन पायलट भी होंगे शामिल

जयपुर. कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस सरकार बनते ही कांग्रेस पार्टी अब बिना कोई समय गंवाए, उन राज्यों पर फोकस कर चुकी है, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना, चारों चुनावी राज्यों में चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए इन सभी राज्यों के नेताओं को 26 मई को दिल्ली बुलाया गया है. चारों राज्यों में सबसे ज्यादा चर्चा राजस्थान को लेकर हो रही है, क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में गहलोत और पायलट के बीच चल रही राजनीतिक रस्साकशी बाकी बचे तीनों राज्यों से कहीं ज्यादा है.

ऐसे में राजस्थान की बैठक को लेकर हर किसी की नजर है कि इसमें क्या निर्णय लिए जाएंगे और क्या सचिन पायलट को लेकर भी इस बैठक में कोई निर्णय होगा. 26 मई को होने वाली बैठक को लेकर राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि जिन राज्यों में चुनाव हैं, वहां इलेक्शन कैसे लड़ना है और क्या स्ट्रेटजी पार्टी की होगी, इसे लेकर चर्चा होगी.

पढ़ें :सुखजिंदर रंधावा का बड़ा बयान, कहा- सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री को अल्टीमेटम दिया, वही जवाब देंगे

जिस पार्टी और घर में कुछ होगा वहीं लड़ाई होगी, लेकिन हम करेंगे कंट्रोल : राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा राजस्थान में सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच चल रही राजनीतिक रस्साकशी को लेकर कहा कि जिस पार्टी या घर में कुछ होता है, वहां लड़ाई होना स्वभाविक है. जिस घर में कुछ होगा ही नहीं, वहां लड़ाई कैसे होगी ? लेकिन इसके साथ ही रंधावा ने यह कहा कि राजस्थान में जो भी चल रहा है, उसे हम कंट्रोल करेंगे.

सचिन पायलट मीटिंग में शामिल होंगे : सबसे ज्यादा चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि क्या सचिन पायलट को भी 26 मई को होने जा रही बैठक में बुलाया गया है ? इसका जवाब देते हुए रंधावा ने साफ कहा कि क्या किसी को इस बात का शक है कि सचिन पायलट इस बैठक में शामिल नहीं होंगे. साफ तौर पर रंधावा ने इशारा किया कि पायलट भी कल होने वाली मीटिंग में शामिल होंगे. वहीं, सचिन पायलट के अल्टीमेटम को लेकर भी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि अल्टीमेटम जब संगठन को ना देकर सरकार को दिया गया है तो मैं उसका जवाब कैसे दे सकता हूं. उन्होंने कहा कि अगर अल्टीमेटम हाईकमान या कांग्रेस को होता तो मैं जवाब दे देता, लेकिन जब अल्टीमेटम हमें दिया ही नहीं गया तो हम किस बात का जवाब दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details