राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गोगामेड़ी हत्याकांड : राज्यपाल बोले- अपराधियों के खिलाफ की जाए कड़ी कार्रवाई, आम जन से शांति-सुरक्षा में सहयोग की अपील - अलर्ट रहते हुए कार्य करने के निर्देश

Governor Reviewed the Law and Order Situation, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद हालातों पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की.

Gogamedi Murder Case
राज्यपाल ने की प्रदेश की कानून और शांति व्यवस्था की समीक्षा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 6, 2023, 2:20 PM IST

जयपुर. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद प्रदेश में तनाव का माहौल है. समाज की ओर से राजस्थान बंद का आह्वान किया गया है. प्रदेश में कई जगह जाम और आगजनी की घटनाओं के बीच राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को जयपुर में उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान राज्यपाल ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाी किए जाने के निर्देश दिए, साथ ही आम जन से शांति और सुरक्षा में सहयोग की अपील की.

कानून-व्यवस्था की समीक्षा : राज्यपाल ने मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक और पुलिस आयुक्त, जयपुर को राजभवन बुलाकर प्रदेश की कानून एवं शांति-व्यवस्था की विशेष समीक्षा की. मिश्र ने कहा कि प्रदेश में शूटरों की ओर से दिनदहाड़े हत्या करन देना गंभीर मामला है. उन्होंने इस संगठित अपराध से उपजे हालात पर निरंतर निगरानी रखे जाने की हिदायत दी. विशेष रूप से उन्होंने अपराधियों को पकड़े जाने के लिए पुख्ता कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए.

पढ़ें :Gogamedi Murder Case : अस्पताल के बाहर धरना जारी, जयपुर में चौराहों पर टायर जलाकर प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून एवं शांति-व्यवस्था किसी भी स्तर पर नहीं बिगड़े, इसके लिए पुलिस और प्रशासन सभी स्तरों पर प्रभावी कदम उठाए. राज्यपाल ने पुलिस और प्रशासन के स्तर पर निरंतर सभी स्थानों पर अलर्ट रहते हुए कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी स्तर पर कोताही और लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राज्यपाल ने कहा कि कानून-व्यवस्था सर्वोपरि है. सभी स्तरों पर यह सुनिश्चित किया जाए कि आम जन को प्रदेश में किसी भी स्थान पर परेशानी की स्थिति नहीं पैदा हो. उन्होंने इस संबंध में उत्पन्न स्थितियों की निरंतर मॉनिटरिंग किए जाने की भी हिदायत दी. राज्यपाल ने कहा कि प्रशासन की ओर से शांति और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. संगठित अपराधों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और अपराध से जुड़ी किसी भी घटना पर सख्त और प्रभावी कार्रवाई की जाए.

राज्यपाल की अपील : राज्यपाल कलराज मिश्र ने आम जन से शांति और कानून-व्यवस्था में सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कानून एवं शांति व्यवस्था में सभी के सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि हालात पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है. बैठक में मुख्य सचिव उषा शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर में जिला कलेक्टर स्तर पर हालात की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है.

केंद्र सरकार के स्तर पर भी तीन कंपनियां तैनात की गई हैं. उन्होंने बताया कि प्रकरण में पोस्टमार्टम और एफआईआर दर्ज कर अपराधियों को पकड़े जाने के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा और गृह सचिव आनंद कुमार ने घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. बैठक में पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था राजीव शर्मा, राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार, प्रमुख विशेषाधिकारी गोविंद राम जायसवाल और पुलिस आयुक्त, जयपुर बीजू जॉर्ज जोसफ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details