जयपुर. राजस्थान विधानसभा का दूसरा सत्र 27 जून से शुरू होने जा रहा है. इस सत्र में प्रदेश सरकार अपना पूर्ण बजट भी लेकर आएगी. बजट से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न वर्गों के साथ में सुझाव बैठक की और इस बैठक में अलग-अलग वर्ग के लोगों के साथ में बजट को लेकर चर्चा की जाएगी.
पहले दौर में मुख्यमंत्री कार्यालय की कन्वेंशन हॉल में शनिवार सुबह 11 बजे राज्य स्तर की परामर्शदात्री समिति की बैठक शुरू हुई. जिसमें मुख्यमंत्री ने वित्त वर्ष 2019-20 में बजट से संबंधित सुझाव के लिए विभिन्न व्यापारी और उद्योग संगठनों कर सलाहकार प्रतिनिधियों के साथ में चर्चा की. इस बैठक में करीब 50 से ज्यादा उद्योग कलाकार से जुड़े लोगों ने अपने अपने सुझाव दिए करीब 3 घंटे तक चली. बैठक में अलग-अलग संगठनों के व्यापारियों ने अपनी सुझाव दिए. राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव केएल जैन ने रियल स्टेट में स्टांप ड्यूटी कम करने का सुझाव दिया. वर्तमान में ये स्टाम्प ड्यूटी 5 से 6 प्रतिशत है. वहीं CLL संगठन की ओर से जीएसटी रजिस्ट्रेशन सीमा 1 करोड़ करने की मांग रखी गई. वर्तमान में ये सीमा 40 लाख के टर्नओवर पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. वहीं उद्योग और व्यापार संगठनों ने मंडी शुल्क कम करने की मांग रखी.