राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वैभव को टिकट मिलने पर भाजपा का कटाक्ष, त्रिवेदी बोले- लोकतांत्रिक राजवंश का प्रतीक है कांग्रेस - sudhanshu trivedi

कांग्रेस ने जैसे ही जोधपुर लोकसभा सीट से सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत का नाम दिया. त्यों ही भाजपा के नेताओं ने कटाक्ष करना शुरू कर दिया है. किसी ने वंशवाद तो किसी ने परिवारवाद का आरोप लगाया है.

राजस्थान लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी सुधांशु त्रिवेदी

By

Published : Mar 29, 2019, 11:56 PM IST

जयपुर. कांग्रेस की पहली सूची में जोधपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को प्रत्याशी क्या बनाया गया कि भाजपा ने एक बार फिर कांग्रेस पर वंशवाद का आरोप जड़ दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राजस्थान लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया है.

वैभव को टिकट मिलने पर भाजपा का कटाक्ष

उन्होंने कहा कि विश्व में लोकतांत्रिक राजवंश का सबसे बड़ा प्रतीक ही कांग्रेस है. जयपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए त्रिवेदी ने यह बात कही. त्रिवेदी के अनुसार वंशवाद की सियासत देखने के लिए किसी सूची को देखने की जरूरत नहीं है. क्योंकि कांग्रेस में वंशवाद कोई नई बात नहीं है. पार्टी में नेतृत्व ही एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को दे दिया है.

वहीं वैभव गहलोत को प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने ली चुटकी ली. कहा - कांग्रेस में परिवारवाद को आगे बढ़ाने की परंपरा पहले से है. इसलिए यदि मुख्यमंत्री के पुत्र को टिकट मिलता है तो उसमें कुछ नया नहीं है. हालांकि कांग्रेस पर वंशवाद का आरोप लगाने वाले भाजपा के नेता भूल गए कि उनकी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह को भी झालावाड़ से भाजपा ने टिकट दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details