राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सुधांशु त्रिवेदी का दावा- राजस्थान विधानसभा चुनाव में 163 सीटों पर जीतेगी बीजेपी - Rajasthan hindi news

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने जयपुर में कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि 2023 में बीजेपी की रिकॉर्ड 163 सीटों पर जीत होगी. प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है.

Sudhanshu trivedi statement
Sudhanshu trivedi statement

By

Published : Mar 13, 2023, 10:10 AM IST

Updated : Mar 13, 2023, 10:36 AM IST

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी का दावा, जानिए क्या कहा

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के नेता सुधांशु त्रिवेदी रविवार को जयपुर के दौरे पर रहे थे. इस दौरान मीडिया में से बातचीत में दिए गए बयान से सियासी हलकों में एक बड़ी चर्चा है. दरअसल, सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस में आपसी मतभेद के बीच सत्ता के केंद्र से विरोध करने वाले नेताओं में अकेले सचिन पायलट नहीं थे, बल्कि पार्टी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी भी बगावत का हिस्सा थे.

बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस को इस बगावत का अंजाम आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना होगा. सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि 2023 में बीजेपी की रिकॉर्ड 163 सीटों पर जीत होगी. उन्होंने कहा कि प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है. त्रिवेदी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के जहाज को दो पायलट अलग-अलग दिशा में उड़ा रहे हैं, एक फूल दो माली के तर्ज पर दोनों माली मिलकर फूल को तबाह करने में जुटे हैं. लेकिन राजस्थान में कमल का फूल जरूर खेलेगा.

पढ़ें :अडानी समूह को मोदी सरकार के सहयोग के आरोप पर जयपुर में कांग्रेस पार्टी का 'राजभवन मार्च' आज

पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में जयपुर आए थे त्रिवेदी: जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके के एक निजी होटल में सुधांशु त्रिवेदी ने पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में शिरकत की थी. जहां वे डॉक्टर बुद्धि प्रकाश की लिखी किताब नरेंद्र से नरेंद्र तक का विमोचन कर रहे थे. इस दौरान जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर भी मौजूद रही. कार्यक्रम के बाद सुधांशु त्रिवेदी ने राजस्थान में बीते दिनों वीरांगनाओं को लेकर हुए घटनाक्रम पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया.

पढ़ें :Martyrs Wife Protest : गहलोत सरकार पर जमकर बरसे शेखावत, कहा- पूरे घटनाक्रम को लोग देख रहे हैं

उन्होंने कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक पर भी कांग्रेस ने ही सवाल खड़े किए थे. देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले योद्धाओं को लेकर हमेशा कांग्रेस ने ऊंची राजनीति की है. बीजेपी नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस तरह के मसले पर संवेदनशीलता रखनी चाहिए, जब शाहबानो केस में कांग्रेस संविधान में संशोधन कर सकती है, तो फिर युद्ध में प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों की पत्नियों के लिए क्या ऐसा नहीं किया जा सकता है.

Last Updated : Mar 13, 2023, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details