जयपुर. राजधानी में सातवीं आर्थिक गणना 2019 के सफल क्रियान्वयन और संचालन के लिए गठित राज्य स्तरीय संबंधी समिति की पहली बैठक मंगलवार को सचिवालय में आयोजित हुई. मुख्य सचिव बीडी गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई. बैठक में सातवीं आर्थिक गणना से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन और अन्य संबंधित विभागों को आर्थिक गणना के संबंध में आवश्यक सहयोग करने के दिशा निर्देश दिए.
सातवीं आर्थिक जनगणना 2019 का समापन जयपुर में हुआ पढ़ें- जयपुर : वर्षों पुरानी कोशिश लाई रंग, प्रदेश में पहली बार आया दरियाई घोड़ा
बैठक में जानकारी दी गई कि केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के निर्देशानुसार इस आर्थिक गणना में आर्थिक गतिविधियों की इकाइयों की गणना के साथ-साथ उस देश की स्थिति कार्य प्रकृति स्वामित्व वित्त प्रबंधन और रोजगार आदि से संबंधित सूचना संकलित की जाएगी. इसके लिए राज्य स्तरीय समिति के साथ राज्य स्तरीय समितियां भी गठित की गई है.
पढ़ें- मावठा झील में 2 फीट पानी की आवक, फिर से पूरी भरने की जगी उम्मीद
संरक्षण करने वाले कर्मचारियों अधिकारियों को नई दिल्ली, जयपुर, जोधपुर में प्रशिक्षण दिया जा चुका है और प्रशिक्षण कार्यक्रम आगे भी चलेंगे. बैठक में उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल, आयोजना विभाग के प्रमुख सचिव अभय कुमार, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित केंद्रीय सांख्यिकी एंव कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.