जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में छात्र संघ चुनाव में शक्ति प्रदर्शन का दौर चल रहा है. आज एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपनी दावेदारी पेश की. इस दौरान कोई छात्र नेता ट्रैक्टर पर आया, तो कोई अपने समर्थकों के कंधों पर बैठकर विश्वविद्यालय में रैली करता दिखा. बारिश के दौरान भी छात्रों का उत्साह देखते बना.
एनएसयूआई के छात्र नेता कर रहें हैं शक्ति प्रदर्शन यह भी पढ़ें:दो लग्जरी गाड़ियों की भिड़ंत में दो बांग्लादेशियों की मौत, एक घायल
बता दें कि एनएसयूआई से टिकट की दावेदारी कर रहे है 10 छात्र नेताओं ने छात्र रैली निकाली. जिसमें उत्तम चौधरी, मुकेश चौधरी, अशोक फागड़ा, महावीर गुर्जर सहित कई नेता शामिल रहे. इस दौरान राजस्थान एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने सभी छात्रों को संबोधित किया. साथ ही वादा किया कि यदि स्टूडेंट ने एनएसयूआई को जिता कर भेजा तो, अध्यक्ष को सिंडीकेट सदस्य बनाने की पुरजोर कोशिश की जाएगी. पुनिया ने कहा कि एनएसयूआई का इस बार कोई भी नेता बागी होकर चुनाव नहीं लड़ेगा. सभी एक साथ होकर चुनावी मुहिम में एनएसयूआई का साथ देंगे.
वहीं अभिमन्यु पुनिया ने इस बार महिला कैंडिडेट के नाम पर भी विचार करने की बात कही. शक्ति प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं के समर्थकों ने पंपलेट और पोस्टर के इस्तेमाल से यूनिवर्सिटी को भी बदरंग किया. जिस पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष ने सख्त कार्रवाई करने का दावा किया.