जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी पूजा वर्मा विजयी घोषित हुई हैं. पूजा ने एनएसयूआई (NSUI) और एबीवीपी (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) प्रत्याशियों को शिकस्त देते हुए अपने दम पर जीत हासिल की है. जानिए कौन और कहां से रहे विजयी.
जयपुर में ये रहा चुनावी नतीजा-
राजस्थान यूनिवर्सिटी में दूसरी बार महिला अध्यक्ष बनकर आयी है. अध्यक्ष पद पर निर्दलीय पूजा वर्मा ने 676 मतों से एनएसयूआई के उत्तम चौधरी को हराया है. महासचिव पर एनएसयूआई के महावीर गुर्जर ने 3726 मत हासिल किए. उपाध्यक्ष पर एनएसयूआई की प्रियंका मीना ने 4335 मत हासिल किए. संयुक्त सचिव पर एबीवीपी की किरण मीना ने 5104 वोट हासिल किए.
जोधपुर में यह रहा चुनावी नतीजा-
जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी में 57 साल के इतिहास में पहली बार निर्दलीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी चुने गए. रविन्द्र ने 1294 मतों से एनएसयूआई के हुनमान तरड़ को हराया. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुशीला मेघवाल ने 25 मतों से ओमसिंह राजपुरोहित को हराया. महासचिव पद पर शुभम देवड़ा ने 186 मतों से रामलाल विश्नोई को मात दी. संयुक्त सचिव पर सुनील विश्नोई ने 2717 वोट मिले और जीत दर्ज की. केएन कॉलेज में अध्यक्ष प्रियंका सिंह नरुका, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपिका तंवर, महासचिव पर खुश्बू, संयुक्त सचिव पर अनु सागर विजयी रही. जेएनवीयू सायंकालीन अध्यक्ष संस्थान में अध्यक्ष पर देवीसिंह, उपाध्यक्ष पर आईपाल सिंह, महासचिव पर नटवर सिंह, संयुक्त सचिव पर श्रवण सिंह ने जीत दर्ज की.
पढ़ेंः छात्र संघ चुनाव 2019: कांग्रेस की बढ़ी चिंता, मंत्री के ही क्षेत्र में NSUI को करारी शिकस्त
उदयपुर में यह रहा चुनावी नतीजा-
मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सटी में एबीवीपी से निखिल ने 1167 मतों से मोहित को हराया अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. उपाध्यक्ष पर गोविंद पालीवाल ने 5130 मतों से हर्षवर्धन को हराया, महासचिव पर गजेंद्र त्रिवेदी ने 2660 मतों से डिंपल को हराया, संयुक्त सचिव पर रचना जाट ने 1254 मतों से कमलेश को हराया वहीं शोध प्रतिनिधि में महेंद्र ने 96 वोटों से सुभाष को हराया. एमपीयूएटी में अध्यक्ष पद पर सीटीएई के पवन जाट ने सीटीएई के ही प्रदीप कुमार को हराया, महासचिव पद पर सीटीएई के विरेंद्र सिंह शेखावत ने सामुदायिक और व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय की दिव्यांशी को हरा कर जीत दर्ज की.