जयपुर. चुनावों को लेकर छात्र नेताओं ने जयपुर शहर को पोस्टर बैनर से बदरंग कर दिया है. इसको लेकर उच्च मंत्री भाटी ने कहा कि लिंग दोह कमेटी और आचार सहिंता की पालना करने के लिए कमेटी बनाई हुई है और जहां पर भी उल्लंघन हो रहा है. वहां पर कार्रवाई करने का प्रावधान है.
उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने छात्र संघ चुनाव में की ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील - Students' Union Election in Jaipur
छात्रसंघ चुनावों का बिगुल बज चुका है. ऐसे में सभी प्रत्याशी अपनी तैयारियों में जुट चुके है. छात्रसंघ चुनावों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री भवंर सिंह भाटी ने सभी छात्र संगठन और प्रतिनिधियों से अपील की है कि शांतिपूर्ण तरीके से और आपसी भाईचारे के साथ चुनाव का हिस्सा बने और चुनाव सम्पन्न करवाए.
Education Minister appeals to vote more Students' Union Election in Jaipur जयपुर में छात्रसंघ चुनाव
पढेंः'कम्युनिटी पुलिसिंग' के तहत युवाओं से जुड़ेगी जयपुर पुलिस
मंत्री भाटी ने सभी छात्रों से अपील की है कि साफ सुथरा चुनाव हो. इसको लेकर सभी सहयोग करे. चुनावों के दौरान छात्र प्रतिनिधि लिंग दोह कमिटी की सिफारिशों की पालना करे. 27 अगस्त को होने वाले मतदान को लेकर मंत्री भाटी ने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा मतदान करे. ताकि मजबूत छात्र प्रतिनिधि का चयन हो सके और वे आपकी आवाज सरकार और प्रशासन के बीच मजबूती से रख सके.