जयपुर. प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है. प्रदेश की गहलोत सरकार अब निजी कॉलेज की तर्ज पर सरकारी कॉलेज में भी प्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध कराएगी. प्रदेश के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना के लिए 9.18 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. साथ ही, राजकीय महाविद्यालयों में कैंपस प्लेसमेंट सुविधा योजना की क्रियान्विति के लिए दिशा-निर्देशों के प्रारूप का अनुमोदन किया है.
100 राजकीय महाविद्यालयों में कैंपस प्लेसमेंटः प्रथम चरण में 100 राजकीय महाविद्यालयों में कैंपस प्लेसमेंट योजना प्रारंभ की जाएगी. इसके तहत महाविद्यालयों में कम से कम वर्ष में दो बार कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किए जाएंगे. कैंपस प्लेसमेंट से पूर्व विद्यार्थियों को प्री प्लेसमेंट के माध्यम से सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में वृद्धि होने के साथ ही उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सुगमता होगी.