राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RU की सेंट्रल लाइब्रेरी में समय परिवर्तन को लेकर छात्रों का हंगामा - change

राजस्थान विश्वविद्यालय में एक बार फिर केंद्रीय लाइब्रेरी का समय घटाने को लेकर मंगलवार को विवाद खड़ा हो गया. लाइब्रेरी का शेडयूल में परिवर्तन को लेकर छात्र संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया और फिर से समय यथावत करने के लिये हंगामा किया.

सेंट्रल लाइब्रेरी में समय परिवर्तन को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

By

Published : Apr 9, 2019, 2:53 PM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय केंद्रीय लाइब्रेरी का समय घटाने को लेकर निकाले गए आदेश वापस ले लिये गए. विद्यालय की ओर से जारी नए शेडयूल के अनुसार अब लाइब्रेरी सुबह पांच से सात बजे तक दो घंटे के लिए खुलेगी. इसके बाद सात से आठ बजे तक सफाई कार्य के लिए बंद रहेगी, वहीं लाइब्रेरी के सभी हॉल आठ से रात दस बजे तक खुले रहेंगे. लेकिन दस बजे से रात 12 तक विद्यार्थी सभी हॉल में नहीं बैठ सकेंगे. रात में दस बजे बाद उन्हें जगह बदलनी होगी और दो घंटे रिसर्च हॉल में बैठकर पढ़ना होगा.

RU की सेंट्रल लाइब्रेरी में समय परिवर्तन को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

एक घंटे लाइब्रेरी का समय घटाने और बार बार विद्यार्थियों की जगह बदलने को लेकर विश्वविद्यालय के छात्र संगठनों ने प्रशासन पर जान बुझकर विद्यार्थियों को परेशान करने का आरोप लगाया. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने लाइब्रेरी में सफाई ​के लिए एक घंटा बंद करना जरूरी बताया. साथ ही रात में सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए रिसर्च हाल में बैठने की व्यवस्था की गई है. गौरतलब है कि, राजस्थान विश्वविद्यालय ने पिछले साल भी इसी तरह सेंट्रल लाइब्रेरी खुलने के समय में बदलाव किया था, जिसको लेकर विद्यार्थियों ने लाइब्रेरी के मुख्य गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया था.

पिछले साल जून से पहले लाइब्रेरी 24 घंटे खुलती थी, लेकिन 24 घंटे की जगह इसे 12 घंटे ही खोलने का निर्णय लिया गया था.इसको लेकर छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया था जिसके बाद लाइब्रेरी को फिर से 19 घंटे खोलने का निर्णय लिया गया था, लेकिन इसके बाद फिर से अब इसके शेडयूल में परिवर्तन कर एक घण्टे की कटौती करने का प्रयास किया गया, लेकिन हर बार की तरह छात्रों के बने दबाव के चलते प्रशासन को अपना आदेश वापस लेने पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details